रतलाम कॉलेज की 45 में से एक भी छात्रा पास नहीं

गलत रिजल्ट पर आवाज उठाने वाली छात्राओं को कुलपति ने धमकाया-नेतागिरी मत करो

उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विद्यालय के हाल ही में घोषित हुए परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। इस बार शासकीय कॉलेज रतलाम के छात्र-छात्राओं ने आकर कुलपति से मुलाकात की। परीक्षा परिणाम को लेकर शुरू हुई चर्चा के बीच ही बहस की स्थिति बन गई। छात्राओं के सवाल पर कुलपति ने कहा नेतागिरी मत करो यदि परिणाम बिगड़ा है तो दिखाएंगे कितना समय लगेगा कह नहीं सकते।

विक्रम विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद एक बार फिर छात्रों में आक्रोश होने लगा है। इस बार शासकीय गल्र्स कॉलेज रतलाम कि करीब 45 से अधिक छात्राओं ने आकर कुलपति के समक्ष अपनी समस्या रखी। छात्राओं का कहना था कि वे सभी बीएससी सेकंड ईयर की रेगुलर स्टूडेंट है विश्वविद्यालय द्वारा 20 अगस्त को घोषित किए गए बीएससी सेकंड ईयर के परीक्षा परिणाम में रतलाम गल्र्स कॉलेज की छात्राओं को गणित फिजिक्स जूलॉजी जैसे विषय में कम अंक देकर फेल किया गया।

खास बात तो यह है कि रेगुलर पढऩे वाली 45 छात्राओं में एक भी छात्रा पास नहीं हो सकी। छात्राओं को एक से 5 तक अंक दिए हैं। हालांकि चर्चा के दौरान ही एक छात्रा ने यह समस्या का हल करने के लिए समय पूछ लिया तो कुलपति ने स्पष्ट कहा कि यहां आकर नेतागिरी ना करें यदि परिणाम कुछ बिगड़ा है तो सुधार किया जाएगा। सुधार करने में कितना समय लगेगा यह मैं अभी नहीं बता सकता।

छात्र फेल फिर भी बिना विलंब शुल्क अगली कक्षा का फॉर्म भरा

विक्रम विश्वविद्यालय में किस तरह कार्य हो रहा है इसका दूसरा उदाहरण एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता तरुण गिरी ने कुलपति को सबूत के साथ बताया। छात्र नेताओं ने कहा कि एल एल एम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में फेल छात्र को सेकंड सेमेस्टर का फॉर्म 17 अगस्त को भरवाया गया।

इसमें भी खास बात यह है कि विश्वविद्यालय के अधिसूचना अनुसार लेट फॉर्म भरने वाले छात्रों को 2000 विलंब शुल्क लिया जा रहा है। जबकि फेल विद्यार्थी द्वारा 17 अगस्त को फॉर्म भरा गया बिना लेट फीस। विश्व विद्यालय में 2 तारीख की व्यवस्था संचालित की जा रही है।

कुलपति ने कहा जांच कराएंगे

कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडे ने छात्राओं की समस्या सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया है कि कुछ छात्राओं की उत्तर पुस्तिका की जांच करवा कर परिणाम कैसे बिगड़ा इसकी जानकारी ली जाएगी। वही फेल छात्रों द्वारा बिना विलंब शुल्क एल एल एम सेकंड सेमेस्टर का आवेदन कैसे भरा इसकी जांच के लिए परीक्षा कंट्रोलर को निर्देश दिए

Next Post

गर्भवती महिला को मारपीट कर घर से निकाला

Wed Aug 24 , 2022
ससुराली दहेज में मांगते थे बाइक और सोने की चेन, भिंड में एफआईआर उज्जैन, अग्निपथ। भिंड जिले की बंथरी गांव की एक युवती का विवाह चार साल पहले उज्जैन में हुआ। विवाहिता का पति समेत सास, ससुर दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांगा करता था। जब पीडि़ता […]