साथ में पकड़ाए चोर को रिमांड पर लिया
उज्जैन,अग्निपथ। पुलिस ठान ले तो अपराधी की उनके सामने खड़े होने की हिम्मत नहीं हो सकती। ऐसा नजारा बुधवार रात विक्रमनगर ब्रिज के नीचे दिखाई दिया। दरअसल मुठभेड़ में पैर में गोली लगते ही कुख्यात बदमाश अनमोल गुर्जर की हैकड़ी निकल गई। उसने जान से मारने के डर से टीआई मनीष लौधा के पैर में गिरकर अपराध से तौबा तक कर ली। फिलहाल उसका पुलिस हिरासत में ईलाज चल रहा है और साथ में पकड़ाए चोरी के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
ढांचा भवन निवासी कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ अनमौल गुर्जर पर करीब 10 केस दर्ज है। उस पर माधवनगर व चिमनगंज थाने के दो केसों में फरार रहने पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने सात हजार रुपए ईनाम घोषित कर रखा था। बुधवार रात 9.15 बजे वह चोरी के केस में फरार कमरी मार्ग निवासी फैजान पिता अब्दूल वहीद खान के साथ उसकी एक्टिवा से विक्रम नगर ब्रिज के नीचे से जा रहा था।
सूचना पर माधवनगर टीआई मनीष लौधा ने टीम के साथ उसे घेरा तो उसने 32 बोर की पिस्टल से दो गोली चला दी,जो किसी को नहीं लगी,लेकिन पुलिस मोबाईल का कांच फूट कर टीआई लौधा के कपाल पर जा लगा और वह मामूली घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में टीआई लौधा ने दो गोली चलाई। एक गोली अनमोल के लेफ्ट घ्ुूटने के ऊपर आरपार हो गई। घायल होते ही अनमोल डर गया।
उसने जान से मारने की आशंका में तीन गोली भरी हुई पिस्टल छोड़ टीआई लौधा के पैर पकड़ लिए। माफ करने की गुहार लगाते हुए अपराध नहीं करने की कसमें खाने लगा। पुलिस ने पिस्टल जब्त कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां हिरासत में उसका ईलाज चल रहा है।
इन मामलों थी तलाश
अनमोल ने साथियों के साथ डिवाईन वेली स्थित रिवाई स्पा सेंटर में तोडफ़ोड़ की। 23अगस्त को माधवनगर थाने में दर्ज इस केस में गिरफ्त में नहीं आने पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। फरारी में ही उसने बदमाश भाई रौनक, रौशन गुर्जर और साथियों के साथ दशहरे पर रावण बनाने के नाम पर जबरिया वसूली की। मामले में 2अक्टूबर को चिमनगंज थाने में दर्ज इस केस में रौनक पकड़ा गया और रोशन व अनमोल के फरार होने पर एसएसपी शुक्ल ने दो-दो हजार का इनाम घोषित किया था।
गुर्जर के साथ चोर भी धराया
खास बात यह है कि मुठभेड़ के दौरान अनमोल कमरी मार्ग निवासी फैजान पिता अब्दूल वहिद खान की एक्टिवा पर जा रहा था। पुलिस को फैजान की थी। क्योंकि उसने 22-23 अक्टॅूबर की रात दोस्त आफताब के साथ भूपेंद्र अग्रवाल के सांवेर रोड स्थित हेवल्स कंपनी के इलेक्ट्रानिक के शोरूम में चोरी की थी। पुलिस आफताब को जेल भेज चुकी थी,अब फैजान के पकड़ाने पर एसआई रविंद्र कटारे ने उसे गुरुवार को कोर्ट से शुक्रवार तक के लिए रिमांड पर ले लिया।
रोशन को जेल भेजा
इधर जबरिया वसूली के केस में अनमोल के साथ फरार उसका भाई रोशन गुर्जर भी बुधवार को चिमनगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसआई करण कुंवाल ने बताया कि गुर्जर को भैरवगढ़ मार्ग पर जाते हुए निहत्था पकड़ा है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। रोशन पर 16 अपराध दर्ज है।
अब कंजर टारगेट पर
सर्वविदित है कुछ समय से शहर में सूने घरों में चोरियां भी बड़ गई है। वाहन चोरी की घटनाओं में भी काफी ईजाफा हुआ है। माना जा रहा है कि अधिकांश वारदातें कंजरों द्वारा की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि वारदात कर कंजर भागते दिखे और पीछा करने के दौरान पुलिस पर हमले की कोशिश करे तो पुलिसकर्मी गोली चलाने से न हिचके। उनके इसी आदेश का परिणाम है कि अनमोल पर बेझिझक गोली चला दी गई। वहीं अब अन्य आदतन अपराधियों को भी हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए पुलिस तत्पर नजर आ रही है।
मै इंकाउंटर के पक्ष में नहीं रहता हूूं, लेकिन कोई भी अपराधी चैलेंज करेगा तो पुलिस बेझिझक इसी तरह की कार्रवाई करेगी। – सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसएसपी उज्जैन।