सीमित संख्या होने के बाद भी नहीं कराये जा रहे दर्शन
उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित होने पर सामान्य श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन कराये जाते थे। लेकिन यह व्यवस्था एक तरह से लगभग बंद सी हो गई है। जिनकी जेब में पैसे हों तो ही भगवान महाकाल के निकट से दर्शन कर सकता है। इस बीच की खाई को मिटाने के लिये सामान्य श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन की व्यवस्था भी बनाई गई थी, जिसको महीनों बाद भी शुरु नहीं किया गया है।
महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य श्रद्धालुओं को भीड़ बढऩे पर कार्तिकेय मंडपम और गणपति मंडपम से दर्शन करवाये जाते हैं। लेकिन विगत चार माह से सामान्य श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दर्शन की व्यवस्था बंद पड़ी हुई है, जिसको शुरु नहीं किया जा रहा है। भगवान महाकाल के पास से दर्शन करना हो तो 1500 की विशेष दर्शन टिकट कटवा कर ही सामीप्य प्राप्त किया जा सकता है। यदि पैसा खर्च करने का सामथ्र्य नहीं है तो फिर भगवान के दूर से ही दर्शन किये जा सकते हैं।
दीपावली के बाद आने वाली पंचमी से श्रद्धालुओं की संख्या भी मंदिर में सीमित हो गई है। लेकिन इसको शुरु करने की योजना पर काम नहीं किया जा रहा है। प्रशासक संदीप सोनी को भी किसी ने इस बात से अभी तक अवगत नहीं कराया है कि सामान्य श्रद्धालुओं को भी गर्भगृह से दर्शन करने की पात्रता है। और यह समय समय पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने कराये जाते हैं।
1 से 4 बजे तक कराये जाते थे
मंदिर में जब भी भीड़ कम होती थी तो शनिवार, रविवार और सोमवार को छोडक़र दोपहर 1 से 4 बजे तक सामान्य श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के गर्भगृह से दर्शन कराये जाते थे। लेकिन अब जब मंदिर में भीड़ का सैलाब कम हो गया है तो ऐसा किया जा सकता है। मंदिर प्रशासन को अपनी दूरदृष्टि अपनाना पड़ेगी, अन्यथा बिना पैसे के श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का सामीप्य कभी नहीं मिल पायेगा।
महाकाल को 51 और सवा लाख दान
भगवान महाकाल के दरबार में दान देने वाले श्रद्धालुओं की कोई कमी नहीं है। महाकाल नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में बाबूलाल अग्रवाल निवासी इंदौर ने 51 हजार रुपये दान किये। दान प्रभारी मिलिंद वैद्य और कार्यालय सहायक मोनिका चुलानी ने प्राप्त किया। इसी तरह अहमदाबाद से आये श्रद्धालु सुमित श्रीवास्तव ने एक लाख 25 हजार रुपये दान किये।