आठ दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन-छात्राओं को बताई कराते की बारिकियां
उज्जैन, अग्निपथ। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित आठ दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन 9 जनवरी को हुआ।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग, विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय की आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. प्रशांत पुराणिक कुलसचिव, विक्रम विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण विशेषकर छात्राओं के लिए हर परिस्थिति का सामना करने के लिए आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल मंगलेश जायसवाल ब्लैक बेल्ट एवं सचिव कराते एसोसिएशन ने कराते की बारिकियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ.जे. एल. बरमैया ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को प्रत्येक परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए मजबूत बनाते हैं, समस्त विद्यार्थियों से आह्वान किया कि उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से आप अपने आप को और अधिक निखारे ताकि भविष्य में महाविद्यालय के और विद्यार्थियों को आप स्वयं प्रशिक्षित कर सके। आत्मरक्षा शिविर कैप्टन डॉ. मोहन निमोले, डॉ. ममता पंवार व डॉ. जी.एल. खंगोडे के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण कंचन कुशवाह व ज्योति बैरागी द्वारा दिया गया। आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन कर छात्र मनदीप पंवार ने प्रथम, नीरज उपाध्याय ने द्वितीय तथा विशाल सिसोदिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्राओं में बेहतर प्रदर्शन कर सलोनी केलवा ने प्रथम, शालू गौतम ने द्वितीय व टीना प्रजापत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कराटे का डेमो खुशी जाट, शालू गौतम, मनदीप पंवार, कृष्ण पाल ठाकुर, नीरज उपाध्याय ने दिया।
अतिथि परिचय व स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक कैप्टन डॉ. मोहन निमोले के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रतिवेदन कार्यक्रम संयोजिका डॉ. ममता पंवार द्वारा प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. अल्पना उपाध्याय, डॉ. बी.एस.अखण्ड प्रभारी विश्व बैंक परियोजना एवं एन.सी.सी. अधिकारी ले. डॉ. दिनेश जोशी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए उत्शाहवर्धन किया।
संचालन डॉ. जफर महमूद द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम सह-संयोजक डॉ.जी. एल. खंगोडे ने माना। इस अवसर पर एन.सी.सी./ एन.एस.एस. व महाविद्यालय के 70 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।