खत्म हुई पूरक उत्तर पुस्तिकाओं की अनिवार्यता
धार, (आशीष यादव) अग्निपथ। जैसे-जैसे परीक्षा पास आ रही है वैसे वैसे परीक्षा की तैयारिया भी पूर्ण हो रही है वही बच्चे भी अपनी परीक्षा को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं व परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। वहीं अगले सप्ताह होने वाली परीक्षा की तैयारी जिले भर में पूर्ण कर ली गई है। जिला मुख्यालय से पेपर वितरण का कार्य भी हो रहा है। वहीं 2 दिन से चल रहे उत्तर पुस्तिका वितरण में जिले में 102 केंद्रों में होना है।
1 मार्च से जिले में भी बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत हो रही है। वहीं इस बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर नवाचार हुआ है। इसके तहत इन परीक्षाओं में किसी भी विद्यार्थी को एक से अधिक उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। यानि इस बार बोर्ड ने परीक्षाओं में पूरक उत्तर पुस्तिकाओं की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इस बार प्रत्येक प्रश्न पत्र में विद्यार्थियों को एक-एक उत्तर पुस्तिकाओं में ही सारे प्रश्नों का हल लिखना होगा।
सहायक संचालक जनजातीय आनंद पाठक के अनुसार गत वर्ष के सत्र के दौरान इन बोर्ड परीक्षाओं में एक उत्तर पुस्तिका भरने पर विद्यार्थियों को अतिरिक्त उत्तर पुस्तिकाओं की सुविधा दी जाती रही है। वहीं इस बार कक्षा 10 व 12 के लिए पांच प्रकार की उत्तर पुस्तिकाएं उपयोग की जाएगी। कुछ विषयों में विशेष सुविधा वाली उत्तर पुस्तिका दी जाएगी, तो शेष अधिकांश विषयों में पिछली बार के मुकाबले अधिक पेज वाली साधारण उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी।
इस संबंध में एक दिन पूर्व ही शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में जिपं सीईओ केएल मीणा, सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ओर आंनद पाठक की मौजूदगी में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले केंद्राध्यक्ष सहायक को प्रशिक्षण दिया।
पांच तरह की उत्तर पुस्तिकाएं
इस बार बोर्ड परीक्षाओं में पांच प्रकार की उत्तर पुस्तिकाएं उपयोग में लाई जाएगी। इसके तहत 20 पेज वाली कॉपी कक्षा 10 के संस्कृत विषय और कक्षा 10 व 12 की नवीन व्यवसायिक शिक्षा में उपयोग में ली जाएगी। इसी तरह 32 पेज की ग्राफ वाली कॉपी हायर सेकंडरी गणित विषय में 32 पेज के साथ ग्राफ व ओएमआर सीट वाली कॉपी का उपयोग कक्षा 10 गणित विषय में होगा। वहीं 32 पेज की ओएमआर सीट वाली उत्तर पुस्तिका का उपयोग कक्षा 10 में विज्ञान व सामाजिक विज्ञान और कक्षा 12 के हिंदी विषय में होगा। जबकि शेष अन्य सभी विषयों के लिए 21 पेज की साधारण उत्तर पुस्तिका का उपयोग किया जाएगा।
रवाना होगी परीक्षा सामग्री
प्रश्न पत्रों एवं कापियों में मंडल ने बदलाव किया है, जहां प्रश्नपत्रों में चार सेट ए, बी, सी एवं डी रखे गए हैं, वहीं कापियों में बार कोड डाला गया है। इसके साथ ही पूरक कापियों की व्यवस्था बंद की गई है। शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार से ही धार के एक्सीलेंस स्कूल से परीक्षा सामग्री का वितरण कर दिया गया है वही परीक्षा सामग्री लेने केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष समन्वय संस्था से अपने अपने परिवहन की व्यवस्थाओं से पहुँच गए है।
इन्हें परीक्षा केंद्र के नजदीकी जिले के 31 थानों एवं चौकियों में रखा जाएगा व परीक्षा वाले दीन कलेक्टर व आयुक्त द्वारा गठित दल इसे स्कूल तक पहुचाने का काम करेंगे। वही इस बार परीक्षार्थी, शिक्षक व मूल्यांकनकर्ता का समय बचेगा बता दें कि पिछली बार तक 20 और 24 पेज की साधारण उत्तर पुस्तिका उपयोग में ली गई थी। इस बार प्रत्येक विषय में एक ही उत्तर पुस्तिका के उपयोग से परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों व शिक्षकों को रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां अंकित करने में समय व्यर्थ नहीं जाएगा । साथ ही मूल्यांकन कर्ताओं को भी आसानी होगी ।
10 व 12 में 50 हजार 984 विद्यार्थी होंगे शामिल
जिले में बोर्ड परीक्षाओं में इस साल जिले के 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 102 केंद्र बनाए व 26 हजार 708 बच्चे भाग लेंगे और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए गए है 24 हजार 276 परीक्षार्थी होंगे। शामिल प्रत्येक केंद्र पर एक-एक केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किए गए है।
14 केंद्र संवेदनशील-अतिसंवेदनशील
जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में 14 केंद्र संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इनमें भोज कन्या धार, क्रमांक 02 धार, धरमपुरी, गंधवानी, नालछा, निसरपुर, बाग, बाकानेर,कुक्षी, सरदारपुर,डही, मनावर, बदनावर,सरदारपुर को शामिल किया गया है। जिले में परीक्षा को लेकर जिला स्तरीय व अनुभागीय व उडऩ दस्तो का गठन किया गया।
तैयारी पूर्ण हो गई है
जिले में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। वही सामग्री वितरण भी हो गई है। परीक्षा को लेकर कर्मचारियों को उनके दायित्व भी दे दिए गए हैं। वही बच्चे परीक्षा को लेकर तनाव नही ले जिले में 1 व 2 मार्च हाईस्कूल एव हायर सेकेण्डरी की परीक्षा शुरू होना है।
– सुप्रिया बिसेन सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग धार