अल्प वर्षा से खराब हुई फसल के सर्वे हेतु एसडीएम कार्यालय का घेराव

जिला पंचायत सदस्य मालवीय बहरे प्रशासन को जगाने के किसानों के साथ ढोल लेकर पहुॅंची

नागदा, अग्निपथ। अल्प वर्षा से नागदा-खाचरौद तहसील में खराब सोयाबीन की फसल के तत्काल सर्वे को लेकर किसानों ने मंगलवार को ढोल बजाकर सोये हुए प्रशासन को जगाने का काम किया। सैकडों किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर विगत दिनों दिए गए ज्ञापन के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर अनुविभागीय कार्यालय का घेराव किया। लगातार दो घंटे तक किसान कडी धुप में एसडीएम कार्यालय पर बैठे रहे तथा एसडीएम को ज्ञापन नहीं देते हुए सीधे खेतों में पहुंचकर पंचनामा बनाने की मांग की।

जिला पंचायत सदस्य सुश्री राधा पिता भीमराज मालवीय के नेतृत्व में सैकडों किसानों ने ढोल बजाकर किसानों की पीडा तथा तकलीफ से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। किसानों का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारियों को पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक सर्वे नहीं करवाया, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी स्वयं खेतों पर पहुंचकर मुआयना करें तथा अल्प वर्षा से खराब हो चुकी सोयाबीन फसल का पंचनामा बनाकर शासन को भेजें तथा पंचनामे की एक प्रति किसानों को भी उपलब्ध करवाई जावे। इन्हीं मांगों को लेकर किसान एसडीएम कार्यालय पर अडे रहे।

जिला पंचायत सदस्य राधा पिता भीमराज मालवीय एवं किसानों की मांग पर एसडीएम, तहसीलदार की संयुक्त टीम ने किसानों के साथ फसलों का जायजा लिया। प्रशासन की टीम बनबना, मौहिना, बोरखेडा के गंगापुर में पहुॅंच कर अल्प वर्षा से खराब हुई सोयाबीन फसल का पंचनामा बनाया। क्षेत्र के गांव बनबना, आक्याकोली, बोरखेडा, कचनारिया के किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया कि महंगा बीज, दवाई व खाद-बीज, खरपतवार नाशक, खाद-बीज आदि पर 8000 रूपये प्रति बीघा की राशि खर्च की है, लेकिन अल्प वर्षा के कारण पुरी फसल नष्ट हो चुकी है जिसके चलते उन्हें खडी फसल पर ट्रेक्टर चलाने पर मजबुर होना पडा है। फसलों के खराब होने से उनके समक्ष परिवार के पालन-पोषण भी मुश्किल हो गया है।

जिला पंचायत सदस्य राधा पिता भीमराज मालवीय ने कहा कि एक फसल खराब होने पर दो वर्ष तक किसान कर्ज में डुबा रहेगा। किसानों ने संकट की घडी में पर्याप्त मुआवजा व बीमा राशि दिये जाने की मांग की साथ ही किसानों ने किश्तवाला मुआवजा जो पिछले वर्षो में कमलनाथ सरकार द्वारा दिया गया था एक किश्त किसान के खाते में डाली गई थी, शेष किश्त किसानों के खाते में डालने की मांग भी की गई। उन्होंने कहा कि जब बडे-बडे उद्योगपतियों का कर्जा सरकार द्वारा माफ किया जा रहा है, तो फिर किसानों का कर्जा भी माफ किया जाऐ।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भीमराज ने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2021-22 की बीमा राशि नाम मात्र की दी गई, जिसमें कई गांव बीमा राशि से वंचित कर दिए गए। उन्हें भी बीमा राशि प्रदान की जाऐ।

इस अवसर पर राकेश पाटीदार, टीकमसिंहजी भाटीसुडा, अजय पटेल, सरेलाल जाट, धारासिंह परमार, पंकज जाट, रतनलाल गुजराती, पूर्व सरपंच नरसिंह सिसौदिया, हेमराज मालवीय, भुवानसिंह गुर्जर, शंभुसिंह गुर्जर, शांतिलाल निम्बोला, संतोष मालवीय, राकेश बरखेडा, शोभारामजी हीडी, प्रकाश परमार, कैलाश परमार, राजू पाटीदार, सुरेश पाटीदार, राजेन्द्रसिंह डोडिया, भरतलाल जाट, पवन मकवाना, गोरधनलाल सोलंकी, बाबुलाल डेलवाल, सलीम भाई, सुभाष पाटीदार,  अशोक धनावत, रणछोड धनावत, गोपाल मथानिया, कनीराम मधानिया, चरणसिंह जाट, गोविन्द डेलवाल, रतन डेलवाल, राहुल डेलवाल, तुलसीराम डेलवाल आदि भारी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

Next Post

विद्यार्थियों में संस्कार का बीज डालकर श्रेष्ठ नागरिक बनाते हैं शिक्षक

Wed Sep 6 , 2023
शिक्षक सम्मान समारोह में बोले अतिथि उज्जैन, अग्निपथ। किसी भी देश की उन्नति बिना शिक्षा के संभव नहीं है माता-पिता के बाद शिक्षा की ऐसा व्यक्ति है जो विद्यार्थी को ऊंचाइयों पर देखना चाहता है शिक्षक विद्यार्थियों में उज्जवल भविष्य संस्कार का बीज डालकर उसे एक श्रेष्ठ नागरिक बनाता है […]