उज्जैन, अग्निपथ। ऑनलाइन दो लोगों के साथ हुई ठगी की राशि तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आईटी सेल ने ठगों तक पहुंचने से पहले ही वापस दिलवाने में सफलता प्राप्त की है। जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर अब ठगों का पता लगाया जा रहा है।
माधवनगर थाना सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि 10 दिन पहले 2 लोगों ने आईटी सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खातों ऑनलाइन हजारों की राशि ट्रांसफर कर ली गई है। 1 लाख 27 हजार की दो लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आते ही आईटी सेल टीम की मदद से जांच शुरू की गई। पहले मामले में एक व्यक्ति ने होटल बुकिंग के लिये गुगल पर नंबर सर्च कर कॉल किया। सामने वाले कॉलर से बात होने के बाद उक्त व्यक्ति ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर/सीवीवी नंबर बता दिया।
कॉलर ने उसे मोबाइल पर ओटीपी भेजा जिसके बाद क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिये गये। दूसरे मामले में एक युवक ने पार्सल की ट्रेकिंग के लिये गुगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था और न बर पर बात की गई। कॉलर द्वारा उसको व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजी गई और ओपन कर जानकारी भरने का बोला गया। जिसमें युवक ने अपने बैंक खाते की डिटेल की जानकारी देकर उसे भेज दी।
जिसके बाद उसके बचत खाते से यूपीआई के माध्यम से दो बार में कुल 97 हजार रूपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिये गये। दोनों ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत 24 घंटे में आईटी सेल को दर्ज कराई थी, जिसके चलते तकनीकी साक्ष्यों और बैंक डिटेल के आधार पर ठगों तक पहुंचने से पहले राशि का संबंधित शिकायतकर्ताओं के खाते में ट्रांसफर करा दी गई।
सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि दोनों शिकायतकर्ताओं ने अपना नाम ओपन नहीं करने की बात कहीं है। लेकिन दोनों की राशि लौटाने के दौरान जो साक्ष्य सामने आये है, उसके आधार पर ठगों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ऑनलाइन ठगी करने वाले कभी राशि ट्रांसफर करने के लिये अपना और अपने शहर का बैंक अकाउंट का उपयोग नहीं करते है। जिसके चलते उन तक पहुंचने में पुलिस को समय लग जाता है। दोनों शिकायतकर्ताओं की राशि लौटाने में आईटी सेल प्रभारी फाल्गुनी पॉल और उनकी टीम की भूमिका रही है।
पुलिस ने जारी की अपील
- यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर अपराध होता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करे।
- गूगल पर डाले गए कस्टमर केयर नंबरों पर पूर्णत: विश्वास ना करे।
- अनजान कॉलर को अपने बैंक खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं दे।
- जालसाजो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही उसमे अपने बैंक संबंधी जानकारी भरे। खाता/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी भरे।
- ठगी का शिकार होने आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराये।