मेंटेनेंस करने की जगह भंगार में पटक रखी है एम्बुलेंस
उज्जैन, अग्निपथ। सरकारी चीजों का किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है इसका नमूना देखने हो तो जिला अस्पताल के पीछे पड़ी एंबुलेंस को देखा जा सकता है जो कि मेंटेनेंस के अभाव में कंडोम और खतरा हो चुकी है। अस्पताल प्रबंधन चाहता तो समय पर इनका मेंटेनेंस करवा कर इनका इस्तेमाल में ले सकता था लेकिन इनका मेंटेनेंस नहीं कराया गया और सालों से पड़ी पड़ी यह एंबुलेंस कंडोम और खतरा हो चुकी है जिनको अब केवल नीलम करना पड़ेगा।
जिला चिकित्सालय के पीछे बड़ी संख्या में पुरानी एम्बुलेंस पड़ी हुई है और नई भी नहीं खरीदी जा रही हैं। इधर देख-रेख नहीं होने से कंडम एम्बुलेंस के पार्ट्स और भी खटारा होने लगे हैं। यदि जल्द ही नीलामी नहीं हुई तो एम्बुलेंस के जो पार्ट्स सही हालत में हैं वो भी खराब हो जाएँगे। आखिर में जब नीलाम की बारी आएगी तो जो राशि आज मिल सकती है वो कल नहीं मिलेगी। ऐसे में विभाग को राजस्व का नुकसान भी होगा।
दरअसल इमरजेंसी सेवा में काम आने वाली एंबुलेंस की फ्री सेवा का असल हाल देखना हो तो चामुंडा माता चौराहा के समीप स्थित सिविल अस्पताल परिसर में नजर डालिए। यही हाल चरक अस्पताल परिसर में भी देखने को मिलते हैं।
सरकारी कम प्रायवेटों की दो गुना एम्बुलेंस हैं
उज्जैन जिले में 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस 54 हैं। इसके अलावा इससे दोगुनी निजी एंबुलेंस चल रही हैं। इन दिनों सरकारी से ज्यादा निजी एंबुलेंस अस्पतालों के बाहर ज्यादा सक्रिय दिखाई पड़ रही है। शासकीय माधवनगर अस्पताल, सिविल अस्पताल परिसर में बकायदा कई एंबुलेंस चालकों के मोबाईल नंबर तक लिखे, देखने को मिल जाते हैं। जहाँ सालों से यह एंबुलेंस ऐसी ही पड़ी हुई है। इनके रीसेल या नीलामी का नियम है, जो एक साल से अटका हुआ है। ऐसे में कबाड़ हो रही इन गाडिय़ों के पार्ट्स भी चोरी हो रहे हैं।
जिला अस्पताल परिसर में 27 एंबुलेंस कंडम खड़ी हैं। इसके मीटर, बंपर समेत अन्य सामान गायब हो चुके हैं। जल्द ही बाकी सामान भी गायब हो सकता है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने बताया कि कंडम हो चुकी एंबुलेंस को नीलाम करने का नियम है। जल्द ही एंबुलेंस की नीलामी प्रक्रिया कराई जाएगी। सामान गायब होने की भी जानकारी ली जाएगी।