ईवीएम मशीन ले जाने वाले वाहनों पर जीपीएस सिस्टम से मॉनीटरिंग होगी
उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत मतदान शुक्रवार 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। ईवीएम मशीन ले जाने वाले और मतदान उपरांत मशीनों को एवं मतदान सामग्री वापस लाने वाले वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिसकी जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग की जायेगी। मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से प्रचार-प्रसार बन्द हो जायेगा। मतदान सामग्री वितरण इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर से 16 नवम्बर को प्रात: 6 बजे से मतदान दलों को वितरण कार्य प्रारम्भ होकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये कड़ी सुरक्षा इंतजाम के साथ रवाना होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एवं निरीक्षण के लिये सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति की है। जिले में कुल 185 सेक्टर बनाकर सेक्टर आफिसरों को नियुक्त किया गया है। सेक्टर आफिसरों के साथ मतदान दलों की आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। सेक्टर आफिसरों के साथ रिजर्व ईवीएम की सुरक्षा के लिये सुरक्षा बल साथ में रहेगा।
मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी के अलावा पी-1, पी-2, पी-3 तथा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के मतदान अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। मतदान केन्द्रों से 200 मीटर की परिधि के बाहर टेबल-कुर्सी लगाने का पाइंट रहेगा। इसके लिये स्थानीय स्तर पर वैध अनुमति लेना अनिवार्य होगी। साथ ही 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार के नारे या मत-याचना की अनुमति नहीं होगी। मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मतदाता पर्चियों का वितरण की कार्यवाही बीएलओ के द्वारा की जा चुकी है। इसमें बीएलओ द्वारा पर्ची वितरण से शेष रहे मतदाताओं की एएसडीआर सूची तैयार कर आरओ को सौंपी जायेगी। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से आज बुधवार 15 नवम्बर की शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार अनिवार्य रूप से बन्द हो जायेगा। मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान केन्द्रवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जमा होकर स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा की जायेगी। स्ट्रांग रूम बन्द करने के समय अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता उपस्थित रह सकेंगे।
मतदाता अपना अमूल्य वोट जरूर डालें
उज्जैन, अग्निपथ। मतदाता अपना अमूल्य वोट जरूर करें। मतदाता अपना वोट ऐसे डालें- सर्वप्रथम अपने मतदान केन्द्र पर जाकर कतार में खड़े होंगे और पहला मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपका नाम और आपका पहचान-पत्र जांचेगा। उसके बाद मतदाता का दूसरा मतदान अधिकारी अमिट स्याही से उंगली के नाखून पर निशान लगायेगा, एक पर्ची देगा और मतदाता का हस्ताक्षर लेगा।
तत्पश्चात तीसरा मतदान अधिकारी आपकी मतदाता पर्ची लेगा और आपकी उंगली के नाखून पर लगे निशान की जांच करेगा। इसके बाद ईवीएम में मत डालने के लिये अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबायेगा। बीप की आवाज के साथ लाल बत्ती जलेगी। वीवीपेट विंडो पर ग्लास के जरिये मुद्रित पेपर पर्ची दिखेगी।
ईवीएम, वीवीपेट का प्रयोग करते हुए मतदाता अपना मत कैसे डालें: मतदाता जब अपने मतदान केन्द्र पर जाते हैं, जब मतदाता मतदान कक्ष में प्रवेश करेंगे, तो पीठासीन अधिकारी बैलेट युनिट को चालू कर देगा। फिर मतदाता अपनी पसन्द के उम्मीदवार के नाम/चुनाव चिन्ह के सामने बैलेट युनिट पर नीला बटन दबायेगा। इसके बाद चयन किये हुए उम्मीदवार के नाम/चुनाव चिन्ह के सामने एक लाल बत्ती जलेगी। मतदाता अपना मत सत्यापित करने के लिये वीवीपेट चुने गये उम्मीदवार की क्रय संख्या, नाम और चुनाव चिन्ह वाली एक पर्ची को प्रिंट करेगा। पर्ची शीशे के पीछे लगभग सात सेकेंड तक दिखाई देगी। मुद्रित पर्ची मतदाता को नहीं दी जायेगी। मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। मतदाता का मत महत्वपूर्ण है और मतदाता होने पर गर्व महसूस करें।