शहर के मंदिरों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएंगे

स्वास्थ्य विभाग प्रभारी चौहान ने की सफाई कार्य की समीक्षा

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम शहर में मंदिरों की सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करेगा। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। यह फैसला स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान की अध्यक्षता में द्वारा गुरुवार को झोन क्रमांक 1 एवं 4 के पार्षदों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में किया गया।

बैठक में चर्चा की गई की झोन एक अंतर्गत मंदिरों की सं या अत्यधिक है साथ ही श्रद्धालुओं का भी आवागमन रहता है इस हेतु मु य मंदिरों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाया जाए ताकि शहर के प्रमुख मंदिर साफ-स्वच्छ रहे एवं श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की समस्या ना आने पाएं।

वार्डों में नाला गैंग के माध्यम से नालियों की सफाई रूट चार्ट बनाकर करें एवं एक कर्मचारी अतिरिक्त लगाया जाकर नाल गैंग के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखें साथ ही क्षेत्र के पार्षदों के हस्ताक्षर करवाए की नाला गैंग के कर्मचारियों द्वारा सफाई की गई है या नहीं। शहर से कचरा संग्रहण करने वाली ग्लोबल कंपनी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा गया कि बड़े वार्डों में अतिरिक्त गाड़ी लगाई जाकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करें एवं रूट चार्ट के अनुसार वार्डों में गाड़ी तय समय से पहुंचे।

डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाडिय़ों में हेल्पर के माध्यम से घर-घर गीला एवं सूखा कचरा संग्रहित करें मिक्स कचरा कोई भी ना दे इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। ऐसी समस्त छोटी एवं सकरी गलियां जहां पर कचरा कलेक्शन वाहन नहीं पहुंच पाता है वहां पर हैंड कार्ट एवं हाथ ठेला के माध्यम से कचरा संग्रहण करवाया जाए।

बैठक में एमआईसी सदस्य कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष सुरेंद्र मैहर, पार्षद गब्बर भाटी, हेमंत गहलोत, गजेंद्र हिरवे, इमरान खान, छोटेलाल मंडलोई, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, श्रीमती नीलम राजा कालरा, उपायुक्त संजेश गुप्ता, संजय कुलश्रेष्ठ सहित मेट एवं दरोगा उपस्थित रहे।

स्कॉलरशिप के लिए 31 दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

उज्जैन, अग्निपथ। शैक्षिणिक वर्ष 2023-24 के लिये शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना में लाभ प्राप्त करने के लिये पात्र प्री-मेट्रिक छात्र-छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि कर 31 दिसम्बर 2023 कर दिया गया है। योजना में प्रदेश के बीड़ी, चूना पत्थर एवं डोलोमाइड और लोह मैंग्नीज आयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्त शैक्षिणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पूत्र-पूत्रियों को वित्तीय सहायता योजना में कक्षा 1 से उच्च शिक्षा गृहण करने पर छात्रवृत्ति/ गणवेश की राशि 1000 रुपए व अधिकतम 25000 रुपए स्वीकृत की जाती है।

Next Post

हत्या के आरोपी पर गोली चलाने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार

Thu Dec 7 , 2023
5 फरार बदमाशों की तलाश, 11 पर दर्ज हुआ था केस उज्जैन, अग्निपथ। दुर्लभ कश्यप की हत्या के मुख्य आरोपी पर गोली चलाने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पांच साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्त में आये बदमाशों को […]