माधवनगर अस्पताल में संदेही मरीजों के लिये सेंपल
उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर अस्पताल में 10 जनवरी से कोविड सेंपलिंग शुरू कर दी गई थी, हालांकि 7 दिन के केवल तीन मरीजों के सेंपल लिये गये हैं। कोविड का असर अब लगभग समाप्त हो चुका है। अस्पताल प्रशासन ने एतिहात के तौर पर सेंपलिंग शुरू करवा दी है। लगता है कि कोविड का यूटेशन इतना अधिक नहीं है, विशेष तौर पर उज्जैन शहर में।
चरक अस्पताल के सेंटर पैथालॉजी लेब के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटीपीसीआर मशीन से सेंपल जांचने का काम शुरू इसके पहले से ही शुरू कर दिया गया था। इसको शुरू करने को लेकर भी सीएमएचओ सहित अस्पताल प्रबंधन ने अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर इसकी किट को मंगवाने के लिये रातदिन एक कर दिया था।
आर्डर देने के 10 से 15 दिन बाद चारों किट मशीन के लिये आ गईं थीं। इनकों देश के अलग अलग जगहों से मंगवाया गया था। किट के आने के बाद आरटीपीसीआर मशीन शुरू करने की विधिवत घोषणा कर दी गई थी।
तीनों सेंपल निकले नेगेटिव
आरटीपीसीआर मशीन से तो कोविड जांच के लिये शुरू कर दी गई है। केवल तीन मरीजों के सेंपल लिये गये हैं, वो भी माधव नगर अस्पताल में। सर्दी जुख़ाम होने के बावजूद सेंपल देने के लिये कोई अस्पताल नहीं पहुंच रहा है। भर्ती मरीजों के सेंपल लिये गये हैं। इन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
केवल तीन मरीजों के सेंपल लिये
माधव नगर अस्पताल में 10 जनवरी से सेंपल लेने के काम को शुरू कर दिया गया था। लेबोरेटरी के सामने के कक्ष में सेंपल लेने का काम चालू हुआ किया गया था। माधव नगर अस्पताल में विगत एक सप्ताह में केवल तीन मरीजों का सेंपल लिया गया है। तीनों अस्पताल में भर्ती मरीज हैं। यहां तो ठीक लेकिन जिला अस्पताल में सेंपल देने के लिये कोई भी नहीं पहुंचा है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कोविड का यूटेशन इतना नहीं हो रहा है, जितने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में भी यह आंकड़ा अब कम हो रहा है।