उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन से उज्जैन आ रही यात्री बस बुधवार सुबह तराना के पास पलटी खा गई। दुर्घटना में पांच यात्रियों को चोट आई है । 2 को उपचार के लिये जिला अस्पताल रैफर किया गया। तीन का उपचार तराना में चल रहा है।
तराना थाना पुलिस ने बताया कि सुबह 8 बजे के लगभग ग्राम खामली के पास यात्रियों से भरी बस पलटी खाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। हादसा होने पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई थी। यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पांच यात्रियों को गंभीर चोंट आई थी। जिन्हे उपचार के लिये तराना अस्पताल भेजा गया।
जहां सामने आया कि घायलों में भेरूलाल पिता पन्नालाल निवासी धुंआखेड़ी (42), पिंकीबाई पति पप्पू (30) निवासी सिलोदा रावल, सुशीला पति गोपाल मालवीय (36), धापूबाई पति कन्हैयालाल मालवीय (22) निवासी धुंआखेड़ी और एक है। भैरूलाल और पिंकीबाई को उपचार के लिये जिला अस्पताल उज्जैन रैफर किया गया। तीन का उपचार तराना में ही चल रहा है।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार मुकेश सोनी, पटवारी देवीसिंह गुर्जर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। चालक मौके से भाग निकला था। घायलों की शिकायत पर लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया गया है।