उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार से लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उज्जैन आलोट संसदीय सीट पर चौथे चरण में मतदान होगा। 13 मई को वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे। चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। 4 जून को काउंटिंग होगी। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 18 अप्रैल 2024 को किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की सविंक्षा 26 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल रहेगी। उज्जैन जिले में 13 मई को मतदान किया जाएगा। मतगणना 4 जून को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में संपन्न की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आलोट विधानसभा सहित उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 8 फरवरी 2024 की स्थिति में 1772734 मतदाता हैं, जिसमें 895392 पुरुष, 877267 महिलाएं एवं 75 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशों 980 है और सर्विस वोटर की संख्या 1643 हैं।
29 एफएसटी, 38 एसएसटी एवं 17 चेक पोस्ट बनाएं
कलेक्टर सिंह ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करने के लिए 29 एफएसटी एवं 28 एसएसटी दल ( स्थैतिक निगरानी दल)का गठन किया जाएगा जो 18 अप्रैल से सक्रिय होगी। सीमाओं पर 17 चेक पोस्ट का गठन किया जा चुका है।
85 प्लस आयु के 12724 मतदाता, 13097 पीडब्ल्यूडी वोटर्स
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उज्जैन लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 85 प्लस आयु के मतदाताओं की संख्या 12724 है जिनमें 3931 पुरुष एवं 8793 महिलाएं शामिल है। पीडब्ल्यूडी वोटर्स 13097 हैं,जिन्हें 12 डी का आवेदन जमा करने पर घर पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
2077 मतदान केंद्रों पर किया जाएगा मतदान
कलेक्टर सिंह ने बताया कि 13 मई को उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2077 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरोद में 271, महिदपुर में 262, तराना में 238 ,घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 257, उज्जैन दक्षिण में 285, बडऩगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं । जिले में अभी तक 310 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। 2077 मतदान केंद्रों के लिए कुल 209 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं।
उज्जैन के लिए चुनाव कार्यक्रम
उज्जैन में चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 25 अप्रेल है जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 29 अप्रेल होगी। 6 जून को चुनाव का रिजल्ट घोषित होगा लोक सभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू होते ही निगम आयुक्त आशीष पाठक ने निगम अमले को इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निगम अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कार्यवाही आरंभ करते हुए आचार संहिता लागू होने के साथ ही कोठी रोड़, देवास रोड, फ्रीगंज पुल, चामुण्डामाता चौराहा इत्यादि के साथ ही अन्य क्षैत्रों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही आरंभ की गई और विभिन्न फ्लेक्स होर्डिंग इत्यादि हटाए गए साथ ही दीवारों पर की गई बालपेेंटीग पर भी पेंट किया गया।