3 जून से शुरू हो रही कक्षा 5-8 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी

4 जून को चुनाव के रिजल्ट आयेंगे, उसी दिन परीक्षा भी आयोजित

उज्जैन, अग्निपथ। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं पूरक एवं पुनर्परीक्षा 3 जून से लिए जाने की आदेश जारी करते हुए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

परीक्षा हेतु केंद्र केवल जन शिक्षा केंद्र पर ही बनाए जाएंगे किसी एक केंद्र पर 500 से अधिक बच्चे होने पर दूसरा केंद्र राज्य शिक्षा केंद्र से अनुमति लेकर बनाया जाएगा परीक्षा का समय प्रात: 9 से 11.30 बजे तक रहेगा परीक्षा केंद्र तक विद्यार्थियों को भेजने की जवाबदारी संबंधित स्कूल एवं शिक्षक की होगी।

यहां यह उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम 5 जून को घोषित किए जाएंगे और राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 5 जून को परीक्षा लिए जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया है इसे लेकर पलकों एवं विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है चुनाव परिणाम वाले दिन संभवत अवकाश घोषित किया जाता है क्योंकि चुनाव मतगणना में शासकीय शिक्षकों की ड्यूटी मतगणना केंद्र पर लगाई जाती है।

कक्षा पांचवी परीक्षा कार्यक्रम

  • 3 जून सोमवार हिंदी
  • 4 जून मंगलवार गणित
  • 5 जून बुधवार अंग्रेजी
  • 6 जून गुरुवार सामान्य अध्ययन
  • 7 जून शुक्रवार अतिरिक्त भाषा

कक्षा आठवीं परीक्षा कार्यक्रम

  • 3 जून सोमवार प्रथम भाषा हिंदी/अंग्रेजी
  • 4 जून मंगलवार गणित
  • 5 जून बुधवार अंग्रेजी
  • 6 जून गुरुवार विज्ञान
  • 7 जून शुक्रवार संस्कृत
  • 8 जून शनिवार सामान्य विज्ञान

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड पूरक एवं पुन: परीक्षा 8 व 10 जून से

उज्जैन, अग्निपथ। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा मुख्य परीक्षा 2024 में पूरक परीक्षा एवं पुन: परीक्षा 8 जून से लिए जाने की घोषणा की गई है। बोर्ड के अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा में सिर्फ एक विषय में पूरक की पात्रता होती है इसलिए हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 8 जून को प्रात: 8 से 11 बजे तक होगी। हाई स्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से प्रारंभ होकर 20 जून तक ली जावेगी। पूरक परीक्षा के आवेदन 20 मई तक ऑनलाइन किओस्क सेंटर से भरे जा सकते हैं।

Next Post

पंचक्रोशी ड्यूटी में लापरवाही पर तीन शासकीय सेवकों को नोटिस

Tue May 7 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। पंचक्रोशी यात्रा के दौरान मौके पर ड्यूटी से नदारद कर्मचारियों को जिला पंचायत सीीईओ ने नोटिस दिया है। जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ने पंचक्रोशी यात्रा के आयोजन में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी बाबूलाल सिंदल, जनपद पंचायत घट्टिया के सीईओ गुमानसिंह मुजाल्दे एवं […]