https://youtu.be/wX_j1w5BsMs?si=1idxkhLnjT-RscZK
आकाशीय पूर्व जन्म (पास्ट लाइफ) रीडिंग होती है। पास्ट लाइफ का मतलब यहां हो जाता है आपके पुरा पुने जन्मों से जिनको हम पिछले जन्म बोलते हैं। पूर्व जन्म यानि इस जन्म के ठीक पहले वाला जन्म नहीं, इस दुनिया में इस धरती पर आने के बाद आप जितनी भी जिंदगियां जी चुके हो चाहे आप इस धरती पर 100 बार आए आपने 100 जन्म लिए या सिर्फ दो जन्म लिए जितने भी आपने जन्म लिए उन सारे जन्मों में आपके साथ में क्या-क्या हुआ यह आकाशीय के माध्यम से जाना जा सकता है।