फ्रेंटियर मेल के नागदा स्टेशन पर रुकने के दौरान हादसा
नागदा, अग्निपथ। दिल्ली से मुंबई जा रहे फ्रेंटियर मेल के नागदा स्टेशन पर रुकने के दौरान एक युवती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई, जिसको आरपीएफ जवानों ने बचाया। सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर निजी एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। युवती अपनी मां और बहन के साथ सफर कर रही थी।
शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:40 बजे फे्रंटियर मेल के नागदा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने पर युवती राजनंदिनी पिता साजन झा उम्र 18 वर्ष निवासी ठाणे मुंबई हादसे का शिकार हो गई, जिसके कारण ट्रेन लगभग 13 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। प्रत्यक्षदर्शी विशालसिंह राठौर ने बताया कि युवती प्लेटफार्म से ट्रेन में चल रही थी इसी दौरान पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई, जिसको बचाने में आरपीएफ आरक्षक निर्भयराम राठौड़ और जगदीश गुर्जर ने सहयोग किया।
आरपीएफ जवानों ने धैय रखकर युवती का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच से निकाला। एसआई नेहा घोरमारे ने बताया कि राजनंदिनी पिता साजन झा फ्रंटियर मेल के एस-4 कोच में निजामुद्दीन से मुंबई जा रही थी, उनके साथ बहन चांदनी और मां वंदना भी सफर कर रही थी। ट्रेन का नागदा पहुंचने का समय 1:40 बजे है।
ट्रेन 1:54 बजे नागदा पहुंची। पानी पीने के लिए राजनंदिनी कोच एस-4 से उतरी। ट्रेन लेट थी इसलिए एक मिनट रुककर वापस चल दी। चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास में राजनंदिनी का बायां पैर फिसलने से दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया घायल राजनंदिनी को घटनास्थल से निकाला और उसकी बहन चांदनी और मां वंदना भी ट्रेन से उतर गए थे।
जवानों ने उनका सामान उतारने में मदद की। दुर्घटना के कारण ट्रेन 2:07 बजे तक रुकी रही। प्लेटफार्म नंबर दो से स्टेशन से बाहर लाने में कुली बाबु ने सहयोग किया। सिविल अस्पताल की एंबुलेंस नहीं आई तो एम्बुलेंस संचालक राज परिहार से एम्बुलेंस मंगवाकर घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया।