उज्जैन, अग्निपथ। यंग एंट्रेप्रेन्योर्स फोरम द्वारा आयोजित यंग एंट्रेप्रेन्योर्स समिट 2024 में विक्रम विश्वविद्यालय की प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के जैव प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों को स्टार्टअप आइडिया के लिए 51,000 की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई।
युवा उद्यमी सम्मेलन (यंग एंटरप्रेनर सुमित) के तीसरे संस्करण का आयोजन 21 और 22 दिसंबर को अंजुउज्जैन में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। इस अवसर पर विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल्स, एग्रीटेक, आतिथ्य, रियल एस्टेट आदि विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग जगत के दिग्गज भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा “लॉन्चपैड इवेंट” का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और निवेशकों एवं निर्णायकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किए। विक्रम विश्वविद्यालय के प्राणिकी एवं जैव-प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के बायोटेक्नोलॉजी विषय में अध्ययनरत विद्यार्थी तन्मय जैन एवं मृत्युंजय बाडोले ने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में महाकाल के फूलों से बनाए गए उत्पादों को इस मंच से प्रस्तुत किया, एवं इसे आगे बड़े स्तर पर बनाए जाने का विचार भी प्रस्तुत किया।
इस स्टार्टअप विचार की प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार के साथ 51,000 रुपए की धन राशि मिली। इस विषय में दोनो विद्यार्थियों ने बताया कि महाकाल मंदिर के फूलों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार किए जाएंगे और होटलों और अन्य संस्थाओं से जुड़ कर इसका विक्रय किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उमेश सिंह (समन्वयक, उद्यमिता विकास केंद्र), प्रोफेसर धर्मेंद्र मेहता एवं डॉ शेखर देसवाल एवम समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को बधाई दी।