उज्जैन, अग्निपथ। वार्ड क्रमांक 48 अंतर्गत इंदौर रोड स्थित जयंत परिसर में भवन स्वामी श्रीमती नीतू आंनद कसेरा द्वारा भवन निर्माण के दौरान फ्रंट एमओएस पर बिना अनुमति के अवैध निर्माण करने एवं आगे तक गैलरी का निर्माण किया जा रहा था जिसके क्रम में नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से उक्त अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।
इसके लिए संबंधित भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था कि आपके द्वारा जो बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया गया है उसे स्वयं द्वारा हटा लिया जाए अन्यथा निगम द्वारा हटाया जाएगा नोटिस जारी करने के बाद भी भवन स्वामी द्वारा लगातार निर्माण किया जा रहा था जिसके क्रम में निगम द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान उपयंत्री मुकुल मेश्राम गैंग प्रभारी राज गौड़ाले एवं रिमूवल गैंग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी ने घर छोड़ा पति ने शराब पी और फांसी लगा ली, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। पारिवारिक विवाद का दुखद अंत हो गया। एक व्यक्ति ने पत्नी के घर छोडक़र जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है।
नागझिरी पुलिस ने बताया कि मालनवासा निवासी कपिल पिता खेमचंद भंडारी (45) का गुरुवार को पत्नी दिशा से विवाद हो गया था। इनके दो बड़े बच्चे हैं और बड़ा बेटा इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। पति से विवाद के बाद पत्नी दिशा बड़े बेटे के पास इंदौर चली गई थी। इधर कपिल ने घर पर जमकर शराब पी और मोहल्ले में हुड़दंग मचाता रहा। किसी ने दिशा को फोन लगाकर उसके पति की हरकतें और हंगामा करने की बात बताई। इस पर पर दिशा ने अपनी बहन के बेटे विशाल को मालनवासा स्थित घर भेजा।
जब विशाल मौके पर पहुंचा तो कपिल उसे घर में फंदे पर लटका मिला। विशाल ने अपनी मौसी और परिजनों को घटना बताई और घटना की सूचना तुरंत नागझिरी पुलिस को भी दी गई। पुलिस पहुंची जब तक कपिल ने फंदे पर लटके हुए ही दम तोड़ दिया था।
पुलिस ने उसे फंदे से उतरवाकर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
