भैरवगढ़ में एक्टिवा सवार को ऑटो ने टक्कर मारी, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित भैरवगढ़ पुलिया पर शुक्रवार शाम एक्टिवा सवार युवक को ऑटो ने टक्कर मार दी। ऑटो और एक्टिवा दोनों की तेज गति होने से टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि मौके पर ही एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मृत्यु की पुष्टि की।

देर रात युवक की पहचान उसके एक्टिवा के नंबरों के आधार पर हुई। परिजनों को सूचना मिलने पर वे आए और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया पीपलीनाका क्षेत्र स्थित हरिनगर में रहने वाला नीरज पिता सुनहरीलाल भारद्वाज प्राइवेट बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करता था। शुक्रवार दोपहर वह होली खेलने के बाद भैरवगढ़ किसी काम से जा रहा था। रास्ते में भैरवगढ़ पुलिया के पास तेज गति से आए ऑटो से टकरा गया। हादसे में नीरज की मौत हो गई। सू

चना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की वाहन नंबर के आधार पर उसकी पहचान हो पाई। सूचना मिलने पर मृतक का भाई धीरज व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त नीरज के रूप में की।

मृतक के भाई धीरज ने बताया कि दोपहर 1 बजे वह किसी काम से भैरवगढ़ गया था। देर रात उन्हें हादसे में उसकी मौत होने की सूचना मिली। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक अपना वाहन घटना स्थल पर छोडकऱ भाग गया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Breaking News