अनाज तिलहन व्यवसायी संघः हर महीने पहले सोमवार को किसानों व व्यापारियों की समस्या हल करने को ही बैठक

Anaj Tilhan vyavsayi sangh 1st baitha ujjain

उज्जैन। अनाज तिलहन व्यवसायी संघ की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में फैसला लिया गया है कि कार्यकारिणी के सदस्य हर माह के पहले सोमवार को एक साथ बैठेंगे ताकि मंडी के व्यापारियों और किसानों की समस्या का निराकरण हाथों-हाथ कर दिया जाए।

यह सुझाव अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने दिया था, इस पर सबकी सहमति बन गई। हालांकि कई मुद्दे ऐसे भी थे जिन पर सभी की सहमति नहीं बन पाई है। चूंकि पहली बैठक थी इसलिए सभी सदस्य अगली बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करने की बात कह रहे हैं। करीब एक घंटे तक बैठक में तौल कांटे के मामले पर चर्चा हुई, परन्तु कुछ फैसला नहीं हो पाया।

वहीं गणेश मंदिर की समिति के काम, छुट्टियां कम करना, मंडी को एक ही समय में खोलना, व्यापारियों की समस्या के लिए एक समिति का गठन करना आदि शामिल रही है। बैठक में अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, अनिल जैन शेखावत, निमेष अग्रवाल, मुकेश हरभजनका, उमेश जैन, अभिषेक जैन, राजेंद्र राठौर, अनिल गर्ग आदि मौजूद थे।

वीडी मार्केट बैंक के संचालकों का अनाज मंडी में किया स्वागत

mandi vd market bank sanchalak samman 01092021
वीडी क्लाथ मार्केट सहकारी बैंक संचालक मंडल के नए पदाधिकारियों का अनाज व्यापारियों ने किया सम्मान।

वीडी मार्केट बैंक के सबसे ज्यादा अहम खातेदारों में कृषि उपज मंडी के व्यापारी है। बैंक मंडी के व्यापारियों के लिए सुविधा बढ़ती है तो बैंक का कारोबार भी बढ़ेगा। बैंक व्यापारियों की लिमिट, लोन और अन्य सेवाओं में बढ़ौत्री करे। उक्त सुझाव अनाज तिलहन संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल ने संघ के कार्यालय में वीडी मार्केट नागरिक सहकारी बैंक के नव नियुक्त संचालक मंडल के सदस्यों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए दिए।

उन्होंने कहा कि इससे मंडी के व्यापारियों के व्यापार में आसानी होगी। इस सुझाव पर वीडी मार्केट बैंक के संचालक राजेश माहेश्वरी, राकेश बनवट, राजेश गर्ग आदि ने भी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे बैंक के नए अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद मंडी के व्यापारियों को ज्यादा सुविधा दिलाने की पहल करेंगे। इससे बैंक का व्यवसाय भी बढ़ेगा।

वहीं मुकेश हरभजनका ने कहा कि मंडी के व्यापारियों को निजी बैंक के प्रतिनिधि अनेक सुविधाएं देने का वादा करके खाते अपनी बैंक में स्थानांतरित कर रहे हैं। वीडी बैंक को भी इस तरह के प्रयास करने चाहिए, क्योंकि वीडी बैंक और मंडी के व्यापारियों का पुराना नाता है इसलिए ज्यादातर व्यापारी वीडी मार्केट बैंक को प्राथमिकता देते हैं।

वीडी मार्केट सहकारी बैंक के संचालक नरेंद्र सोगानी ने कहा कि बैंक की नई कार्यकारिणी के समक्ष वे मंडी के व्यापारियों को ज्यादा सुविधा देने और एक केश काउंटर खोलने, ब्याज दर आदि के विषय में चर्चा करेंगे। सभी की सहमति से फैसला लिया जाएगा। इस दौरान वीडी मार्केट सहकारी बैंक के संचालक आलोक अग्रवाल, सुनीता पलौड, रिकिता चौधरी, मनीष चौधरी, केशरीमल चौधरी आदि मौजूद थे।

Next Post

असामाजित तत्वों ने शौर्य स्मारक तोड़ा, रायफल उखाड़ दी

Wed Sep 1 , 2021
आक्रोशित सिंधी समाजजनों ने की शिकायत, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उज्जैन। सिंधी कॉलोनी उद्यान में स्थापित शौर्य स्मारक को असामाजिक देशद्रोही तत्वों द्वारा तोड़ दिये जाने से आक्रोश व्याप्त है। सिंधु सेवा मंडल धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सीएसपी तथा नीलगंगा थाना पुलिस से शिकायत कर मामले में दोषियों […]