उज्जैन, अग्निपथ। शहर के एक नर्सिंग होम पर मेडिकल वेस्ट के नष्टीकरण में लापरवाही का मामला सामने आया है। नर्सिंग होम से मेडिकल वेस्ट को साधारण कचरे के साथ ही फेंका जा रहा था। इस मामले में नगर निगम की अधिकृत एजेंसी के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
इंदौर रोड पर संत नगर के पास रविवार की दोपहर वार्ड नंबर 45 के पार्षद राजेंद्र गब्बर कुवाल ने नगर निगम के एक कचरा संग्रहण वाहन को रोका। इस वाहन की जांच की तो देखा कि इसमें काफी सारा मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ था। पार्षद ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। गाड़ी का मौके पर पंचनामा बनाया गया। नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन पर जो कर्मचारी तैनात था उसने पूछताछ में बताया कि यह गाड़ी वार्ड नंबर 51 में कचरा संग्रहित करती है।
सांवेर रोड़ के जे.के. नर्सिंग होम से अधिकारियों के कहने पर मेडिकल वेस्ट गाड़ी में भरा था। पार्षद गब्बर कुवाल ने इसे नगर निगम अधिकारियों, नगर निगम की अधिकृत एजेसी ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही बताया है। पार्षद कुवाल ने बताया कि पिछले लगभग 6 महीने से नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से जे.के. नर्सिंग होम का मेडिकल वेस्ट भेजा जा रहा है। पार्षद ने निगम अधिकारियों को मामले की शिकायत भी की है। अधिकारियों के कहने पर खासतौर पर वार्ड नंबर 51 की गाड़ी को वार्ड नंबर 45 में केवल जे.के. नर्सिंग होम का कचरा उठाने के लिए भेजा गया।
हर नर्सिंग होम का इंदौर की फर्म से है एमओयू
नगर निगम के शहर में जितने भी कचरा संग्रहण वाहन है, उनमें नर्सिंग होम, अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट नहीं डाला जाता सकता है। मेडिकल वेस्ट मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इससे संक्रमित बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। शासन के नियमों के तहत उज्जैन शहर के अधिकाश नर्सिंग होम व अस्पतालों ने इंदौर की एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के साथ अनुबंध किया हुआ है।
हर रोज इंदौर से एक गाड़ी उज्जैन पहुंचती है और मेडिकल वेस्ट संग्रहित करती है। इंदौर में बने कंपनी के खास तरह के प्लांट में मेडिकल वेस्ट को विशेष सतर्कता के साथ नष्ट किया जाता है। यहां उल्टा हो रहा था। घरों से निकलने वाले कचरे के साथ ही मेडिकल वेस्ट को भी डाला जा रहा था। मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकने वाले मेडिकल वेस्ट के संपर्क में कई श्रमिक आते और इससे उन्हें नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती।
इनका कहना
मैंने वार्ड के रहवासियों के साथ मिलकर पंचनामा बनवाया। आयुक्त को व्हाट्सएप पर मामले की जानकारी भेजी, उपायुक्त को भी इसके बारे में बताया लेकिन निगम अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया ही नहीं आई। सोमवार को मामले की लिखित शिकायत करूंगा। – राजेंद्र गब्बर कुवाल, उपनेता प्रतिपक्ष
हमें पंचनामे की कॉपी देखना होगी। एक वार्ड की गाड़ी दूसरे वार्ड में चलना कोई खास बात नहीं है, मेंटनेंस की वजह से ऐसा हो सकता है। गाड़ी में मेडिकल वेस्ट था या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। – नीता जैन, सहायक आयुक्त नगर निगम