नगर निगम आयुक्त की दो टूक-स्वचछता महत्वपूर्ण आंदोलन, जो गंभीर नहीं वे सेवानिवृत्ति ले घर बैठे

कार्य पूर्ण करने के लिए 30 जून अन्तिम तिथि

उज्जैन, अग्निपथ। स्वच्छ सर्वेक्षण भारत सरकार का अति महत्वपूर्ण जन आंदोलन है, जिसके प्रति देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक गंभीर हैं, यदि आप में गंभीरता नहीं तो आप सेवा निवृत्ति लें घर बैठें, निगम की छवि को धूमिल ना करें।

यह दो टूक निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को बैठक में निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के विषय में निर्देशित करते हुए दिये। निगम आयुक्त ने अब तक किये गए कार्यों की वार्डवार समीक्षा की और झोनल अधिकारियों, अन्य विभागीय अधिकारियों और निगम की सहयोगी संस्थाओं ग्लोबल वेस्ट मेनेजमेंट, डिवाईन इत्यादि को 30 जून तक समस्त अपेक्षित कार्य पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

कचरा कलेक्शन वाहनों के व्यवस्थित संधारण ना होने, क्षतिग्रस्त वाहनों की मर मत ना होने, अपेक्षित पेन्टिंग और संकेत लिखे नहीं होने और वाहनों पर बाहर की ओर थेले लटके हुए पाए जाने पर स त नाराजगी प्रकट की और निर्देशित किया कि इस प्रकार की शिकायतों को तत्काल दूर करें, 30 जून तक समस्त वाहनों का व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करें। बैठक में अपर आयुक्त आशिष पाठक, आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पूजा गोयल, अधिक्षण यंत्री जे.के. कठील, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन, पी.सी. यादव, रईस निज़ामी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एफआईआर होगी

30 जून तक की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं होने और कचरा वाहनों में चिन्हित कमियां यथावत होने की स्थिति में स बधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज कराना भी शामिल है। निगम आयुक्त ने झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने झोन अन्तर्गत संचालित वाहनों का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण करें, जो कमियां दिखाई दें उनके फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि झोनल अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि मार्केट क्षैत्र, आम रोड़ और हाट बाजारों की सफाई, दुकानों में डस्टबिन की अनिवार्यता, कचरा पृथकीकरण, अपेक्षित स्थानों पर लिटरबिन की मौजूदगी के साथ ही प्रतिबन्धित पॉलीथीनके विरूद्ध कार्यवाही इत्यादि बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दें। झोनल अधिकारी, वार्ड नोडल, स्वास्थ्य अमला, आईईसी एजेन्सी और ग्लोबल के मध्य परस्पर तालमेल सुनिश्चित करते हुए स पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बेकलेन सफाई और सौन्दर्यीकरण के साथ ही थ्री आर सेन्टर स्थापना व संचालन पर भी तवज्जो दें। उल्लेखनीय स्थानों पर सेल्फी पाईंट विकसित करते हुए यथोचित सौन्दर्यीकरण करें।

पार्षदों के प्रस्तावित कार्य

आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्षदगण द्वारा उनके वार्डो से स बंधित निर्माण, विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ करवाए जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह अनावश्यक विलम्ब ना करें। पार्षदों से सहयोग लें।

Next Post

पटवारी 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

Tue Jun 27 , 2023
देवास, अग्निपथ। उज्जैन की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवास में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने जमीन के बटांकन की एवज में रिश्वत की रकम मांगी थी। पटवारी को फरियादी द्वारा कुछ रकम पहले दी जा चुकी थी। बची […]