बारिश ने खोली विकास के दावों की पोल, जिम्मेदार सोये कुम्भकर्ण की नींद
धार, अग्निपथ। एक ओर तो मांडू जी-20 के विशिष्ट मेहमानों की दो बार मेहमान नवाजी कर चुका है तो वहीं दूसरी ओर मुक्तिधाम जैसी ज्वलंत समस्या मांडू के बाशिंदों को आज भी सता रही है। कागजों पर तो यहां पर विकास की गंगा खूब बह गई लेकिन इस गंगा का पानी रेवा कुंड मुक्तिधाम तक नहीं पहुंच सका। रेवा कुंड मुक्तिधाम आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
रेवा कुंड मुक्तिधाम पर गुरुवार अंतिम संस्कार के लिए मृत्यु के शोक में डूबे हुए दो परिवारों के लोग आंखो में आंसू लिए अपने स्वजन के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते है। एक तरफ एक बेटा अपनी माता को अग्नि देता है तो दूसरी तरफ एक बेटा पिता को मुखाग्नि देने के लिए जाता है। इसी दौरान बारिश शुरू हो जाती है। शोक में डूबे सिर जैसे ही ऊपर देखते हैं तो पता चलता है कि यहां पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है वह खुले आसमान के नीचे हैं। किसी तरह सभी लोग लाठियों के सहारे तिरपाल लगाते हैं और फिर अंतिम संस्कार करते हैं।
मुख्यमंत्री के संज्ञान के बाद भी नहीं सुधरे हालात
मांडू रेवा कुंड मुक्तिधाम का मामला सभी के संज्ञान में है। मांडू प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मां नर्मदा की पूजा के लिए रेवा कुंड पहुंचे थे और यहां के काफी दुखी और नाराज नजर आए और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी उसके बावजूद भी आज मुक्तिधाम के हालात जस के तस है।
परिक्रमावासी नहीं कर पाते हैं आचमन और पूजन
मां नर्मदा का स्थान होने के कारण यहां पर नर्मदा परिक्रमा पर लाखों परिक्रमावासी नर्मदा परिक्रमा पर यहां पर पहुंचते हैं गंदगी से पटे घाट को देखकर बिना पूजन अर्चन कर दुखी मन से लौट जाते हैं।
20 हजार की आबादी 15 वार्ड सहित 10 गांव के लोग पहुंचते हैं
मांडू की आबादी 15 वार्डों को मिलाकर 20 हजार हैष इसके साथ ही आसपास के 10 गांवों के लोग मांडू के रेवा कुंड मुक्तिधाम पहुंचते हैं पर्याप्त सुविधा ना होने के चलते बारिश के दिनों में तिरपाल लगाकर यहां अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हाल ही में 2 दिनों में चार शव यात्रा इस मुक्तिधाम पर पहुंची और तिरपाल में लोगों को अंतिम संस्कार करना पड़ा।
मुक्ति धाम को लेकर हम अनुमति के लिए पत्र लिखकर जल्दी वहां निर्माण करवाएंगे। जनता को परेशान आ रही है उसे दूर की जाएगी। – लालसिंह राठौर, सीएमओ मांडू