उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति का कानून व्यवस्था एवं क्षेत्र में शांति सद्भाव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपके क्षेत्र में होने वाले अपराध एवं अपराधियों की जानकारी देने का दायित्व भी समिति के सदस्यों का है। आप और हम मिलकर पूरे क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगा सकते हैं समिति के सदस्यों का मान सम्मान सदैव बना रहेगा। आपकी हर सूचना को गंभीरता से लिया जाकर कार्रवाई की जाएगी।
यह बातें नील गंगा पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति थाना संयोजक अशोक वर्मा के नेतृत्व में आयोजित बैठक में नवागत थाना प्रभारी विवेक कनोडिय़ा द्वारा कही गई। आपने कहा कि समिति के सदस्यों के साथ वर्षों तक कार्य करने का मेरा अपना अनुभव रहा है और आपके माध्यम से हम नीलगंगा क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था बनाए रखकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस नगर ग्राम रक्षा समिति के जिला रक्षा अधिकारी एवं पत्रकार एस. एन. शर्मा ने कहा कि नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा क्षेत्र में शहर में आयोजित सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में कानून व्यवस्था को लेकर सहयोग किया जाता है। समिति के सदस्यों द्वारा महाकाल सवारी आदि में पूर्ण कर्मठता एवं सक्रियता से ड्यूटी दी जाकर कई अपराधियों को पकड़ा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति समिति के युवा सदस्य गौरव दुबे, कल्पेश गट्टानी, रामचंद्र मावी, राधेश्याम परमार, अनुपम श्रीवास्तव, राजेंद्र उईके, संतोष बड़ोदिया, पंकज कुशवाहा, रमेश बैरागी, प्रेम कश्यप, अर्जुन हरोड़, सुरेश सोनी, महेंद्र सिंह चौहान, मोहन विश्वकर्मा, शिवाकांत शर्मा, उमा यादव, अर्पणा राय, निकिता माली, संगीता खींची, लाल सिंह बौरासी, राजेश महाजन आदि ने भी कानून व्यवस्था के लिए थाना संयोजक अशोक वर्मा के नेतृत्व में कार्य करने का संकल्प दोहराया।