कार्तिक मेले में 150 दुकान कम नीलाम होगी झूले भी तीन अलग-अलग स्थानों पर लगेंगे

पिछले साल 300 दुकानें खाली रह जाने से इस बार 550 दुकानें ही होगी नीलाम

उज्जैन, अग्निपथ। इस साल कार्तिक मेले में 150 दुकानें कम बनेगी। ताकि सभी दुकानें नीलाम हो जाएं। दुकानें ऑनलाइन नीलाम होगी। इसलिए किसी भी तरह की सिफारिश या कोई गड़बड़ी की संभावना नहीं रहेगी। उक्त जानकारी राजस्व समिति के प्रभारी रजत मेहता ने देते हुए बताया कि मेले का क्षेत्रफल पिछली बार 700 दुकानें नगर निगम ने नीलाम करने के लिए बनाई थी। परन्तु इसमें से 450 दुकानें ही नीलाम हो पाई थी। इसलिए इस बार 150 दुकानों की कमी की जा रही है। जो स्थान बचेगा वहां झूले लगाए जाएंगे।

मेहता ने बताया कि मेले की नई डिजायन तैयार कराई जा रही है। ताकि लोगों को रुझान ज्यादा रहे। हलवाई पट्टी या फूड झोन भी आगे लाया जाएगा। यहां से पार्किंग को दूसरे स्थान पर शि ट किए जाने की योजना है। पिछले साल तमाम विवाद के बाद भी कार्तिक मेले से निगम को पचास लाख रुपए की आय हुई थी। इस बार इससे ज्यादा की संभावना है। इस अवसर पर आयोजित बैठक में महापौर मुकेश टटवाल ने प्रत्येक दिन एक करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य दिया है। ताकि 15 दिन में 15 करोड़ रुपए वसूला जा सके। बैठक में प्रकाश शर्मा, योगेश्वरी राठौर, आदित्य नागर आदि मौजूद थे।

घूमने वाला स्टेज बन सकेगा

मेहता ने बताया कि इस बार कार्तिक मेले में होने वाले कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए बीच में मंच बनाया जा रहा है। मंच पर घूमने वाला झूला भी लगाए जाने की योजना है। इससे कलाकार या अन्य व्यक्ति पूरे मेले में आने वालों को अपनी प्रतिभा से अवगत करा सके।

चार स्वागत गेट बनाए जाएंगे

इस बार मेले में आने वालों को फीलगुड कराने के लिए स्वागत द्वार भी बनाए जाने की योजना है। साथ ही मेले का विज्ञापन करने वाले के लिए अवसर दिए जाने का फैसला किया गया है। इससे भी निगम को आय होगी और उस कंपनी के उत्पाद का प्रचार भी मेले में किया जाएगा।

एक कर्मचारी 100 लोगों को बिल बांटेगा

मेहता ने बताया कि झोन 6 में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया है कि 19 सितंबर से 15 दिन तक चलने वाले कर शक्ति अभियान के तहत पहले पांच दिन में 1500 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम बिल बांटने का काम करेगी। आज की बैठक में 70 से 80 कर्मचारी मौजूद थे। उन्हें बताया गया कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने घर के आसपास रहने वाले 100 लोगों को बिल बांटना है।

ताकि सबसे पहले लोगों तक संपत्ति कर के बिल पहुंच सकें। इसके बाद उन कर्मचारियों को बताया गया है कि वे बिल भरने के लिए भी लोगों को प्रेरित करें। इससे निगम को अच्छी आय प्राप्त हो सके।

मकान को होटल बनाया तो अब तीन गुना टैक्स देना होगा

निगम के अफसरोंं और पार्षदों ने तय किया है कि शहर में जिन लोगों ने मकान को होटल बना लिया है अब उनसे कमर्शियल दर से टैक्स लिया जाएगा। अभी तक वे रहवासी की दर से संपत्तिकर चुका रहे हैं। कमर्शियल टैक्स रहवासी टैक्स से तीन गुना ज्यादा रहता है इसलिए सभी वही लिया जाएगा। इसके अलावा वे ट्स्ट या अन्य संस्थान जो अभी तक निगम से छूट लेकर व्यवसायिक काम कर रहे हैं उनसे भी कमर्शियल दर से टैक्स लिया जाएगा। मसलन धर्मशाला या गार्डन शादी आदि के नाम पर कमार्ई कर रहे हैं तो उनसे भी कमर्र्शियल टैक्स वसूला जाएगा।

अवैध नल कनेक्शन के लिए 12 टीम बनाई

जलकार्य विभाग प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा द्वारा शनिवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ कर शक्ति अभियान के क्रियान्वयन पर चर्चा किये जाने हेतु बैठक आयोजित की। बैठक में मु य रूप से जलकर वसूली एवं अवैध से वेध कनेक्शन के बारे में प्रभावी एवं ठोस कार्रवाई करने हेतु संबंधितों को निर्देश दिए गए, उक्त क्रम में विभाग द्वारा 12 दलों का गठन किया जाकर सोमवार से संपूर्ण शहर में जलकर वसूली एवं अवैध से वैध कनेक्शन की कार्यवाही की जाएगी।

Next Post

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भाटिया के बिगड़े बोल: कांग्रेस की सोच में कीड़ा और कमलनाथ को मुंगेरीलाल बताया

Sat Sep 23 , 2023
उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए गौरव भाटिया ने दिया विवादित बयान उज्जैन, अग्निपथ। कोई कीड़े की बात कर रहा है तो कोई और कुछ लेकिन मेरा मानना है कि कांग्रेस की सोच में कीड़ा है। मप्र में कमलनाथ मुंगेरीलाल हैं। यह बिगड़े बोल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव […]