घर के बाहर खड़ी आटो पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर खड़ी आटो में मंगलवार-बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आटो में आग लगती देख कुछ लोगों ने शोर मचाया। चालक और आसपास के लोग बाहर आये, आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के मोहननगर में रहने वाला शोएब पिता अनवर खान आटो चलाता है। रात 12 बजे वह घर लौटा था, आटो बाहर खड़ी की ओर सोने चला गया। डेढ़ बजे के लगभग आग लगने का शोर सुनाई दिया तो बाहर आकर देखा, उसकी आटो में आग लगी थी।

आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग भी आ गये थे। सभी ने पानी डालकर आग बुझाई्र लेकिन आटो का ऊपरी हिस्सा और पिछली सीट पूरी तरह से जल चुके थे। आटो से पेट्रोल की दुर्गंध आ रहा थी, आशंका जताई गई कि अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई है। आगजनी की सूचना रात में पुलिस मौके पर पहुंची थी, मामले में बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों पर आगजनी का प्रकरण दर्ज किया गया।

क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। विदित हो कि पूर्व में भी आटो, ई-रिक्शा में रात के समय आग लगाये जाने के मामले सामने आ चुके है। कुछ दिन पहले नीलगंगा क्षेत्र में आटो जलाई गई थी। पुलिस ने आगजनी करने वाले 2 बदमाशों का गिफ्तार भी किया था, उस दौरान सामने आया था कि आपसी रंजीश के चलते आगजनी को अंजाम दिया गया है।

थानों में जमा कराये जा रहे लायसेंसी शस्त्र

उज्जैन, अग्निपथ। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही लायसेंसी शस्त्रों को जमा कराये जाने लगा है। बुधवार को सभी थानों पर शस्त्र जमा करने वालों का पहुंचना शुरू हो गया था। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार को निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई थी। जिसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी। नियमानुसार आचार संहिता लागू होने पर आत्मरक्षा के लायसेंसी शस्त्र लेने वालों को थानों में जमा करना होता है। जिसका क्रम शुरू हो चुका है।

जिले में 4 हजार लोगों के पास शस्त्र लायसेंस है। जिसमें 12 बोर की बंदूक, पिस्टल की सं या सबसे अधिक है। सभी को सप्ताहभर में अपने शस्त्रों को जमा करना होगा। आचार संहिता के बाद पुलिस पर अलर्ट मोड पर आ गई है। कानून व्यवस्था के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च और शांति समिति की बैठक आयोजित की जाने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस बल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया।

शहर में पुलिस गुंडे-बदमाशों और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। नगर निगम का अमला शहरभर में लगे राजनैतिक बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने में जुट गई है। प्रदेश में 17 नव बर को मतदान होना है, जिसको लेकर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का प्लान पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Next Post

दरिंदगी का शिकार मासूम के कोर्ट में हुए 164 के बयान

Wed Oct 11 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। दरिंदगी का शिकार हुई मासूम की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बुधवार को पुलिस को कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराये। मासूम अब अपने घर सतना लौट गई है। पुलिस ने अब मामले में चालान पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। 25 सितंबर को […]