हादसों से नहीं ले रहे सबक, क्षमता से अधिक बैठा रहे सवारियां

धार, अग्निपथ। जहां एक और किसान सोयाबीन कटाई में लगा है तो वहीं दूसरी और मजदूर अपनी मजदूरी के लिए एक साथ टोलो के रूप में गाडिय़ों में बैठकर सोयाबीन कटाई के लिए जा रहा है। इनको डर नहीं है कि कुछ हादसा होता है तो उनकी जान पर बन आएगी।

बता दे कि इन दिनों जिलेभर में सोयाबीन कटाई का काम तेजी से चल रहा है वही किसान अभी 70 प्रतिशत काम से निपट गए है ऐसे में मजदूरों की आवाजाही बनी हुई है। चार पांच महीनों से मजदूरी वर्ग घर पर ही थे। पिछले दिनों से सोयाबीन कटाई काम चालू हुआ है तो गावो में मजदूरों का आना शुरु है वही मजदूर आ तो रहे है मगर वह जान हथेली पर रखकर क्योंकि बसों कम सचालक होने कारण एक वाहन में अधिक मजदूर एक साथ बैठ कर आ रहे है वही साथ ही नियमों को ताक पर रखकर अनेक लोडिंग वाहन सवारियों को धो रहे हैं। लोडिंग वाहनों में सवारी धो रहे है मगर वाहन दुर्घटनाओं की आशंका बढ़़ती जा रही है। लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं में अनेक काल के गाल में समाते जा रहे हैं तो कई दुर्घटना में घायल व कहि की मौत हो जाते हैं। पूर्व में भी संचालित इन वाहनों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले दिनों भी पिकअप व लोडिंग वाहन से कहीं दुर्घटना हुई है।

न ब्रेक है ना लाइट और न ही नंबर प्लेट का पता

जो वाहन सवारियों धोने में इसका उपयोग हो रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सवारी से सफर कर रही है। रात में सडक़ पर चलते इन वाहनों में अनेक खामियां होने के कारण दूसरे वाहन चालकों के लिए खतरा बना रहता है। ऐसे में दुर्घटना हो जाती हैं। खास बात यह है कि इनमें न ब्रेक लाइट होती है न ही रेडियम रिफ्लेक्टर और न ही नंबर प्लेट लगी होती है। इन खामियों के चलते रात में इनमें बैठी सवारियों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। बावजूद परिवहन विभाग ऐसे पर कार्रवाई नहीं करता।

वाहन चालक का लाइसेंस भी नहीं

जिले भर में गांवों से लेकर शहर तक अंधाधुंध गति से दौड़ रहे अधिकतर वाहनो को अप्रशिक्षित चालक चला रहे हैं। वही वाहनो व्यवसायिकरण होने के बाद गांव से अप्रशिक्षित चालकों को पकड़ा दिए जाते हैं। बगैर ड्राइविंग लाइसेंसधारी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी नहीं रहती हैं। ऐसे में अधिकांश दुर्घटनाएं चालकों की गलती ही रहती हैं।

कार्रवाई के बाद नही मानते वाहन चालक

जिले में आए दिन ओवरलोडिंग वाहनों से हादसे हो रहे हैं मगर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाती है मगर कार्रवाई के बाद भी वाहन चालकों को अपनी ओर सवारी की फिक्र नही होती और फिर वहांनो का संचालन करते है बस दिखावे के लिए एक-दो दिन कार्रवाई कर ली जाती है व इन दिनों रोड पर धड़ल्ले से अवैध लोडिंग वाहन आवाजाही करती नजर आती है।

गति की कोई सीमा

बता दे कि अभी सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है अभी किसानों द्वारा बाहर से मजदूर बुलाकर सोयाबीन की कटाई कराई जा रही है मगर इन आवर लोडिंग वाहनों में इतनी ज्यादा भीड़ रहती है के एक गाड़ी में करीबन 50 से अधिक सावरिया बैठकर सोयाबीन कटाई के लिए आती है क्योंकि इन मजदूरों को अपने पैसे बचाने के लिए एक साथ आना पड़ता है । वही वाहन चालक द्वारा कहीं गति से वहां चल जाते हैं जिसमें दुर्घटना का भी सामना होता रहता है पिछले एक दो महीने के अंतराल में करीबन तीन से चार पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें इंदौर अहमदाबाद रोड़ पर दो वही गणेश घाट के यहां व एक बदनावर क्षेत्र में व मनावर कुक्षी गंधवानी में आये दिन छोटे मोटे हादसों की सूचना मिलती रहती है।

कार्रवाई करेंगे

वहीं आगामी दिनों में चुनाव है जिसमे अभियान के तहत कार्रवाई की जायेगी। वही ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी जल्द टीम बनाई जाएंगी ओर इनकी धड़ पकड़ की जाएगी। – हृदेश यादव, जिला परिवहन अधिकारी धार

Next Post

प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा अस्पताल बीमार, निर्माण के चलते डे्रेनज सिस्टम चोक

Mon Oct 16 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश का तीसरा और संभाग का सबसे बड़े अस्पताल की हालत बीमार है। यहां पर बेडों की हालत खस्ता तो है ही इसके साथ ही इस पर बिछाये जाने वाली चादरें भी रंगों के हिसाब से नहीं बिछाई जा रही हैं। इस सबका दोषी कौन है….यही सवाल सभी […]