राहगीरी में गूंजा-रामजी की निकली सवारी

श्रीराम राहगीरी में मुख्यमंत्री ने गाना गाया-छड़ घुमाई, घुड़सवारी की और पंजा भी लड़ाया, केसरिया हुआ अंकपात

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में रविवार को राहगीरी के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भजन, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी… गाया। ष्टरू ने राम-जानकी की आरती उतारकर राहगीरी की शुरुआत की। उन्होंने लोहे की छड़ घुमाई, पंजा लड़ाया और घुड़सवारी भी की।

सीएम ने कहा, हम सबका सौभाग्य है कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद कल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कल पुण्य अवसर पर पूरे देशभर में दिवाली मनेगी, आप भी अपने-अपने घरों में दीप जलाएं, मिठाइयां बांटे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। इस बार राहगीरी भगवान राम के चरणों में समर्पित की गई। इसीलिए इसे श्रीराम राहगीरी आनंदोत्सव नाम दिया गया। राहगीरी अंकपात से शुरू होकर सांदीपनि आश्रम पर समाप्त हुई।

22 जनवरी हमारे लिये ऐतिहासिक दिन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए अत्यंत गौरव, हर्षोल्लास और ऐतिहासिक दिन होने वाला है। इस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर में भाव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसी तारतम्य में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। रविवार को वैष्णव अखाड़ों के समीप अंकपात मार्ग पर भगवान श्री राम को समर्पित राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रभु श्री राम हम सभी के आराध्य हैं। उन्होंने अपने जीवन में मर्यादा, धैर्य और लोकतंत्र का आदर्श प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी उत्सव मनाए, अपने घरों पर दिए जलाएं, मिठाइयां बांटे और आनंद के साथ प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बने।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सर्वप्रथम अंकपात मार्ग स्थित अंकपात द्वार पर पहुंचकर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता तथा हनुमान जी का पात्र निभाने वाले कलाकारों की आरती की और उन्हें पुष्प माला पहनाई। इसके पश्चात भगवान श्री राम की रथ पर सवारी निकाली गई।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में मौजूद नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच, स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर, भजन मंडलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शासकीय योजनाओं के बैनर, योग के काउंटर लगाए गए थे।

इसके अलावा शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मोटे अनाज से निर्मित विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया था।

मुख्यमंत्री का विभिन्न मंचों पर पुष्प वर्षा कर तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुछ मंचों पर पहुंचकर भगवान श्री राम के भजन गाए। साथ ही उन्होंने शंख बजाया, ढोल बजाए और घोड़े की सवारी भी की। उसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सांदीपनि आश्रम पहुंचकर वहां महर्षि सांदीपनि, भगवान श्री कृष्ण, सुदामा और बलराम के दर्शन और पूजन अर्चन किया तथा आरती भी की।

इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, बहादुर सिंह बोरमुंडला, संजय अग्रवाल, श्याम बंसल, विधायक चिंतामणि मालवीय, संभागायुक्त डॉ संजय गोयल, आईजी संतोषकुमार सिंह, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित थे।

आनंद विभाग एवं आर्य समाज ने किया राष्ट्र रक्षा यज्ञ

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं राहगीरी आनंद उत्सव में राष्ट्र रक्षा यज्ञ में वैदिक मंत्रों से आहुति और भगवान श्री राम के चरित्र का गुणगान संयुक्त रूप से आनन्द विभाग और आर्य समाज ने किया। प्रधान सुरेश पाटीदार, संयोजक आनंदक डॉ प्रवीण जोशी ने बताया यह योग स्वाध्याय और उत्तम विचारों के साथ-साथ आम जनता में आनंद की सहभागिता कैसे हो भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को आत्मसात कर हम स्वयं को परिवार को समाज को कैसे आनंदित रखें इस विषय पर विद्वान वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर आनंद विभाग से राजेश शर्मा, रंजना मालवीय, जितेंद्र मालवीय एवं आर्य समाज से भरत आर्य, वेद प्रकाश आर्य, आ. जीवन प्रकाश आर्य, राजेंद्र शर्मा, अंबाराम वर्मा, डॉ प्रदीप चतुर्वेदी, डॉ हंसा चतुर्वेदी, मदन लाल कुमावत, नरेंद्र भावसार, रमेश पाटीदार, सुनील व्यास, डॉ ईश्वर सिंह सिसोदिया, अनिल निकम, मोतीलाल डागरे के साथ बड़ी संख्या में राहगीरों ने देव यज्ञ में भाग लिया और पावन वेद मंत्रों की ध्वनि को आत्मसात किया।

प्रयास वैदिक गुरुकुल के आचार्य अंशुलजी के मार्गदर्शन में ब्रह्मचारियों ने स्वस्तिवाचन का पाठ किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि जनप्रतिनिधि सोनू गेहलोत और बड़ी संख्या में वैदिक धर्मालुजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रधान सुरेश पाटीदार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। संचालन ललित नागर ने किया। वैदिक जय घोष और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Next Post

इंदौर-उज्जैन रेल लाइन डबल, अब राऊ-महू की तैयारी

Sun Jan 21 , 2024
9 में से 4.5 किलोमीटर काम बचा, 2 महीने में पूरा करने का लक्ष्य उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण का काम पूरा होते ही रेलवे ने अब राऊ-महू डबलिंग प्रोजेक्ट पर काम तेजी से शुरू कर दिया है। करीब ढाई माह में 9 किलोमीटर का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा […]