निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में हुआ निगम सम्म्मिलन- प्रत्येक वार्ड में आरओ एटीएम लगाने के लिए 225 करोड़ का प्रस्ताव
उज्जैन , अग्निपथ। उज्जैन नगर निगम का ग्यारह सौ दो करोड़ पांच लाख उन्नब्बे हजार का बजट प्रस्ताव ध्वनीमत से पारित किया गया। इस बार भी कोई नया कर नहीं लगाया गया है। नगर निगम के इतिहास में पहली बार बगैर विपक्ष की मौजूदगी में 21 लाख की बचत का बजट पास हुआ है। वित्तिय वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित बजट अन्तर्गत कुल प्रस्तावित आय राशि रूपये एक हजार सेतालीस करोड़ त्रैपन लाख साठ हजार एवं प्रस्तावित व्यय राशि रूपये एक हजार सैतालीस करोड़ बत्तीस लाख साठ हजार रूपये का बजट रखा गया था।
नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी भवन के सभागृह में बुधवार को आयोजित निगम के साधरण स मेलन में कार्य सूची के प्रकरणों में नगर निगम के विगत विशेष स मेलन के कार्यवृत्त की पुष्टी, विक्रमोत्सव 2024 अन्तर्गत विक्रय व्यापार मेला आयोजित करने के स बन्ध में मेयर इन काउंसिल के ठहराव की पुष्टी की गई।
बजट पर चर्चा करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि मेयर इन काउंसिल में विस्तृत चर्चा उपरांत आय व्यय में कमी एवं वृद्धि कर उज्जैन शहर की जनता को दृष्टिगत रखते हुए नवीन आवश्यक निर्माण कार्यो को जोड़ते हुए कुल आय राशि रूपये ग्यारह सौ दो करोड़ पांच लाख उन्नबे हजार एवं कुल व्यय राशि रूपये ग्यारह सौ एक करोड़ चौरयासी लाख उन्नबे हजार सहित 21 लाख रूपये की बचत की अनुसंशा की गई है।
महापौर टटवाल ने बताया कि शहर में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड में एक-एक स्थान पर आरओ वाटर एटीएम लगाने हेतु बजट में राशि रूपये 225 लाख का प्रावधान करने की अनुसंशा की गई है। शहर में इस वर्ष अब तक 37 करोड के कार्य पूर्ण कराये गये है एवं लगभग 15 करोड के कार्य प्रचलित है साथ ही लगभग 35 करोड के कार्य प्रस्तावित है।
स मेलन में एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, जितेन्द्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह, सुशील श्रीवास, सुरेन्द्र मेहर, पुरूषोत्तम मालवीय, संग्राम सिंह भाटीया, पार्षद गब्बर भाटी, सहित समस्त पार्षद, आयुक्त आशीष पाठक, अपर आयुक्त आरएस मण्डलोई, दिनेश चौरसिया, संजेश गुप्ता, उपायुक्त एवं नगर निगम सचीव मनोज मौर्य, सभी उपायुक्त, सहायक आयुक्त, एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
मक्सी रोड़ पर बनेगा हॉकर जोन
महापौर ने बताया कि इस बजट में हमने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखने का पूरा प्रयास किया है। बजट में जिन आवश्यक मदों को समाहित किया गया है। नागरिकों एवं छोटे व्यवसायियों को हॉकर्स झोन की सुविधा दिये जाने के उद्देश्य से हमने माधव नगर खिडक़ एवं वर्कशॉप की भूमि पर हॉकर्स झोन निर्माण हेतु राशि रुपये 200 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
वार्ड 14 में पूर्व में निर्मित सब्जी मण्डी मार्केट के जीर्णोद्धार/ कॉ पलेक्स/ पार्किंग निर्माण हेतु मद में प्रस्तावित राशि रुपये 30 लाख को बढ़ाकर राशि रुपये 200 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है। बहादुरगंज सब्जी मण्डी में आरसीसी शेड व दुकानों का नवनीकरण मद में प्रस्तावित राशि रुपये 10 लाख को बढ़ाकर राशि रुपये 50 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
चिमनगंज मण्डी के पीछे स्थित मुख्य मार्ग, सांदपनी मार्ग सहित अन्य स्थान पर शॉपिंग कॉ पलेक्स निर्माण नवीन मद राशि रुपये 200 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
100 करोड़ की लागत से चौराहों और तिराहों का विकास होगा
चौराहों एवं तिराहों के विकास हेतु राशि रुपये 100 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है। महत्वपूर्ण द्वार निर्माण अंतर्गत क्रमांक 37 अंतर्गत संत बालीनाथ द्वार निर्माण कराये जाने हेतु मद में महाकाल द्वार निर्माण, चाणक्यपुरी, इन्दौर रोड़ पर परशुराम द्वार निर्माण, रामघाट नदी पर सवारी द्वार निर्माण, सत रविदास घाट पर कीर्ति स्तंभ निर्माण शब्द जोड़ा जाकर इस मद में प्रस्तावित राशि रुपये 10 लाख को बढ़ाकर राशि रुपये 500 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
निगम स्वामित्व की विहार लॉज जीर्णोधार एवं विकास कार्य नवीन मद स्थापित कर इस मद में राशि रुपये 250 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है। देवास गेट बस स्टेड संधारण व निर्माण नवीन मद स्थापित कर इस मद राशि रुपये 250 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
गोपाल मंदिर पर बनने वाली पार्किंग के लिए बजट बढ़ाया
महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि वार्ड पार्षद की अनुशंसा से राशि रुपये 30 लाख की सीमा में केवल स्थायी प्रकृति के कार्य कराये जाने हेतु प्रावधान था। पार्षदगणों की मंशानुसार उक्त मद से स्थायी प्रकृति शब्द विलोपित किये जाने की अनुशंसा की गई है, जिससे अस्थायी प्रकृति के कार्य भी कराये जा सकेंगे।
गोपाल मंदिर स्थित पुराने नगर निगम कार्यालय भवन की भूमि पर पार्किंग एवं अन्य कार्य मुख्यमंत्री के मंशानुसार कराया जाना है, इस दृष्टि से उक्त मद में प्रस्तावित राशि रुपये 200 लाख को बढ़ाकर प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
महिलाओं के लिए महिला विश्राम गृह बनेगा
महाकाल लोक के निर्माण के उपरांत उज्जैन शहर में आने वाली महिलाओं को ठहरने हेतु सर्व सुविधायुक्त सुरक्षित महिला विश्राम गृह की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये निगम स्वामित्व की रिक्त भूमि चयनित कर महिला विश्राम गृह निर्माण हेतु नवीन मद स्थापित कर उक्त मद में राशि रुपये 30 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है, उक्त विश्राम गृह का संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा ही सुनिश्चित किया गया है।
शहर में सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण मद में प्रस्तावित राशि को बढ़ाकर राशि रुपये 700 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है। मार्ग चौडीकरण कार्य सिंहस्थ मद से प्राप्त अनुदान से निर्माण कार्य एवं मुआवजा मद में प्रस्तावित राशि रुपये 50.10 लाख को बढ़ाकर राशि रुपये 500 लाख का प्रावधान कर अनुशंसा की गई है।
दो मामलों को अगले साधारण सम्मेलन में रखने का फैसला
गैल इण्डिया द्वारा पीपीपी मोड पर गोंदिया प्रसंस्करण इकाई पर 150 टन गीले कचरे से सीवीजी प्लांट स्थापित करने के संबंध में पार्षद संग्राम सिंह भाटिया के पूरक प्रस्ताव अन्य प्रायवेट क पनीयों से चर्चा कर टेण्डर बुलाने के संबंध में आयुक्त आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि गेल इण्डिया द्वारा 50 टन गैस उत्पादन में मौखिक रूप से असहमती दी है। इस पर निगम अध्यक्ष यादव ने प्रकरण अन्य स मेलन में रखने पर व्यवस्था दी।
इसी प्रकार अन्य प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 19 नजर अली मार्ग की निगम स्वामित्व की भूमि को भू स्वामी का अधिकार अन्तर्गत विक्रय किये जाने के स बंध में प्रकरण अगले स मेलन में परिक्षण रखे जाने का निर्णय लिया गया तथा बिलोटी पुरा स्थित बलाई समाज की धर्मशाला की भूमि के स बंध में मद में वृद्धि करने के लिए आयुक्त परीक्षण कर अगले सम्मेलन के रखने का निर्णय लिया गया।