स्कूल-पंचायत भवनों में ठहर सकेंगे जैन संत तीर्थंकरों का इतिहास पाठ्यक्रम में जुड़ेगा

सीएम हाउस में आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में हुई घोषणा से समाज में खुशी, उज्जैन से उठी मांग पर प्रदेश में होगा अमल

उज्जैन, अग्निपथ। पैदल बिहार करने वाले जैन समाज के साधु साथियों को अब प्रदेश भर में शासकीय स्कूल कक्ष, पंचायत एवं अंचल के सामुदायिक केंद्र पर ठहरने के लिए समुचित स्थान मिल सकेगा। प्रदेश सरकार इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी करेगी।

उज्जैन समग्र जैन समाज की ओर से उठाई गई इस मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में व्यवस्था तय करने का ऐलान किया। सीएम हाउस भोपाल में आयोजित क्षमावाणी महोत्सव के दौरान उन्होंने हजारों समाज जनों की मौजूदगी में मंच से यह बात कही इसके साथ ही 24 तीर्थंकरों का इतिहास व शिक्षाएं स्कूली व महाविद्यालयीन पाठ्यक्रम में शामिल करने सहित जैन कल्याण बोर्ड गठन की घोषणा से समाजजनों में खुशी व्याप्त है।

बोर्ड के गठन से समाज के उपेक्षित व कमजोर आय वाले लोगों को मुख्य धारा में लाया जा सकेगा। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा कि अगुवाई में उज्जैन जिले से सैकड़ो समाजजन क्षमावाणी कार्यक्रम में शामिल हुए।

शनिवार रात सीएम हाउस में आयोजित महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जैन साधु साध्वी पैदल विहार करते है। ग्रामीण अंचलों में उन्हें रात्रि के समय में रुकने की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकारी स्कूल भवन, पंचायत व सामुदायिक केंद्र पर ठहरने के लिए सरकार जरूरी प्रबंध करेंगी।

समाज के डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार उज्जैन के संजय जैन मोटर्स की ओर से दिए गए इस सुझाव का पत्र समग्र समाज की ओर से मुख्यमंत्री को भेंट किया गया था। इसी पर उन्होंने यह घोषणा मंच से की। इसके साथ ही सागर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम आचार्य विद्यासागर जी महाराज के नाम से करने की घोषणा भी उनके द्वारा की गई।

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा की अगुवाई में जिले भर से सैकड़ो समाजजन भोपाल पहुंचे थे। सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री चेतन काश्यप, जयंत मलेया, महिदपुर विधायक दिनेश जैन बॉस, मप्र फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन भी मंचासीन रहे। उज्जैन से समाज के संजय मेहता, मुकेश रांका, अशोक जैन चायवाला, एडवोकेट संजय नाहर, मनीष पीपाड़ा, जयंतीलाल फाफरिया, राकेश वनवट, रजत मेहता, अभय जैन भेेया, श्रीपाल रजावत, रितेश खाबिया, राहुल सर्राफ, नीरव शाह, सचिन कासलीवाल, अशोक जैन गुड़वाले, योगेंद्र बडज़ात्या, शैलेंद्र जैन, प्रसन्न बिलाला, अभिषेक सेठिया, दिलीप पीपाड़ा, राजेश कटारिया, प्रदीप नाहर ,मनोज कोचर, सपन जैन, सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे।

Next Post

बेकाबू होकर टैंकर पलटा, केबिन में फंसा रहा चालक, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया

Sun Sep 22 , 2024
देवास, अग्निपथ। जैतपुरा चौराहे भोपाल रोड़ पर एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे के कांच तोडकऱ करीब 20 मिनट में चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। उसके बाद 108 एंबुलेंस से मरीज को […]