इंदौर, देवास, उज्जैन का रेल पथ से किया निरीक्षण, पुल, पुलिया और आरओबी की स्थितियों का जायजा लिया
उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र शुक्रवार शाम वार्षिक सुरक्षा मानकों की जांच के लिए रेल पथ निरीक्षण करते हुए उज्जैन पहुंचे। उनके साथ पश्चिम रेलवे के डीआरएम विनित गुप्ता सहित रेलवे के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वार्षिक सैफ्टी निरीक्षण में महाप्रबंधक ने रेलवे के ब्रिज, पुल, पुलिया और आरओबी का निरीक्षण किया। पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया रेलवे महाप्रबधंक द्वारा यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिवर्ष वार्षिक सुरक्षा निरीक्षण किया जाता है।
उज्जैन में रेलवे के विकास को लेकर सांसद ने की चर्चा
सांसद अनिल फिरोजिया रेलवे के महाप्रबंधक से चर्चा करने पहुंचे। सिंहस्थ महापर्व 2028 को दृष्टिगत दर्शन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सांसद ने महाप्रबंध रेलवे के सामने 20 से अधिक प्रस्तावों को लेकर चर्चा की। सांसद ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के पश्चात महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन के चार पांच फेरे प्रारंभ करने। उज्जैन से भोपाल के बीच नमो भारत मेट्रो चलाने। उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर के बीच दो फेरे वंदे भारत ट्रेन चलाने। दो नई वंदे भारत ट्रेन उज्जैन से नई दिल्ली एवं उज्जैन से मुंबई चलाने का प्रस्ताव भी रखा।
अमृत भारत ट्रेन इंदौर-उज्जैन-हावड़ा एवं इंदौर-उज्जैन-पटना के बीच चलाई जाए। उज्जैन स्टेशन पर 2 वाशिंग पीट का निर्माण किया जाए।उज्जैन स्टेशन पर नया टर्मिनल विकसित किया जाए। इस टर्मिनल में दो प्लेटफॉर्म और चार लाइन का निर्माण भविष्य को देखते हुए किया जाए।
सिंहस्थ के दौरान अस्थाई स्टेशन पिंगलेश्वर और मोहनपुरा को भी विकसित किया जाए। उज्जैन-फ तेहाबाद रेल पथ दोहरीकरण कार्य जल्छ संपन्न कराया जाए।
उज्जैन-फ तेहाबाद-रतलाम होकर चित्तोडगढ तक चलने वाली ट्रेन को मेमू रेक से चलाया जाए। उज्जैन-नागदा खंड के पलसोड़ा मकडावन रेलवे स्टेशन को रेलवे द्वारा बंद किए जाने का प्रस्ताव है। इस क्षेत्र के नागरिकों में इससे असंतोष व्याप्त है। अत- इस स्टेशन को यथावत रखा जाए।