बादशाह पटाखा सेंटर के गोदाम हुए सील

खेरची लाईसेंस के बगैर गोदाम से बेचे जा रहे थे पटाखे

उज्जैन, अग्निपथ। घटिया तहसील के रातडिया गांव में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर पटाखा गोडाउन के लाइसेंस व अन्य दस्तावेज की जांच की है। कार्रवाई के दौरान बादशाह और बाबजी पटाखे के थोक विक्रेता के यहां दबिश दी गईं। बादशाह पटाखा सेंटर फर्म के पास खेरची पटाखे बेचने की अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद गोदाम से पटाखे बेचे जा रहे थे। तहसीलदार ने इस फर्म के दो गोदाम और एक खेरची दुकान को सील करवा दिया है।

तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी और भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने रातडिय़ा में बीती रात आकस्मिक सर्चिंग की। थोक पटाखा व्यापारियों के दस्तावेजों की जांच की गई । बादशाह पटाखा विक्रेता फर्म के पास खेरची पटाखा बेचने की अनुमति नहीं थी। इस फर्म के दो गोदाम और एक खेरची दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है। बाबजी पटाखा व्यापारी फर्म पर भी सर्चिंग की गई, इस फर्म पर सभी दस्तावेज पूर्ण पाए गए। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार देवकुंवर सोलंकी और थाना प्रभारी प्रवीण पाठक मौजूद थे।

Next Post

जानलेवा हमले के केस में फरार आरोपी को गोली मारी

Thu Oct 20 , 2022
सूअर पकडऩे की बात पर चल रही है रंजिश उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड बायपास ब्रिज के पास गुरुवार दोपहर एक युवक को चार बदमाशों ने पेर में गोली मार दी। घटना सूअर पकडऩे की रंजिश के चलते हुई है। घायल ने भी दो दिन पहले आरोपियों के साथी पर चाकू से […]