आदर्श रोड पर वॉल पेटिंग के साथ उकेरी जा रही आकृति
धार, अग्निपथ। स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद नगर पालिका द्वारा गार्बेज फ्री सिटी (कचरा मुक्त शहर) और ओडीएफ प्लस-प्लस की तैयारियां शुरु कर दी है। शहर को सुंदर बनाने की कवायद भी की जा रही है। इसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग के साथ ही वॉल पेटिंग की जा रही है। इसमें आदर्श रोड पर महेश्वर के किले के साथ ही टाइगर पार्क की थीडी आकृति तैयारी की जा रही है।
इसके लिए जबलपुर के पेंटर बुलाए गए हैं। पेंटर सचिन जाट ने बताया कि उन्हें नपा से वॉल पेटिंग का ठेका मिला है। वे दो दिन से बड़ी दीवार पर महेश्वर स्थित मां अहिल्या के किले और नर्मदा सहित अन्य आकृतियों को उकेर रहे हैं। शहर में इस प्रकार का अनूठा प्रयास हो रहा है।
इंदौर नाका सहित घोड़ा चौपाटी और अन्य जगह पर भी शासकीय भवनों की बाउंड्रीवाल और दीवारों पर आकृतियां बनाई जा रही है। नगर पालिका द्वारा थ्री स्टार रेकिंग और ओडीएफ प्लस-प्लस के लिए दावा किया है। इस रेटिंग को पाने के लिए यह तैयारियां की जा रही हैं। इसी माह स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम दौरा कर नपा की तैयारियों को देखेगी। टीम के पास पूरे शहर की ऑनलाइन जानकारी और मेप है। इस आधार पर टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रिपोर्ट तैयार करेगी
कबाड़ से जुगाड़ का प्रयोग
लालबाग में कबाड़ से जुगाड़ का प्रयोग कर नपा द्वारा बेकार टायर व अन्य सामग्री से बैठने के लिए कुर्सियां बनाई हैं। इसके अलावा हाथी और अन्य जानवरों का रूप दिया है। इसी प्रकार प्लॉस्टिक की बोतल, बर्तन आदि ने थ्री स्टॉर और आईलव यू धार की डिजाइन बनाई गई है।
पांच स्थानों पर पब्लिक टायलेट
ओडीएफ प्लस की दिशा में नपा द्वारा सामुदायिक शौचालय के अलावा पब्लिक टायलेट व बाथरुम का निर्माण किया है। इनमें पांच जगह पेड टायलेट उपयोग में आ रहे हैं। ये टायलेट त्रिमूर्ति चौराहा, जिला अस्पताल, पाटीदार तिराहा, मोहन टॉकिज पेट्रांप पंप के सामने और मंदिर के पास के पास बनाए गए हैं।
शहर की दीवार पर मां अहिल्या के किले और नर्मदा नदी की आकृतियां और टाइगर जैसे चित्र बनाए जा रहे हैं। साथ ही धार किला व भोजशाला के साथ राजा भोज का चित्र दीवारों पर बनाए जाएंगे। जो लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही शहर को सुंदर बनाएंगे।
– नेहा बोड़ाने, अध्यक्ष, नगरपालिका धार