सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने पर उज्जैन कलेक्टर की सीएम ने की सराहना

राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण अभियान 1 नवंबर से, मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की

उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया, अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब की तस्करी, पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति, जनजातियों के लिये विशेष अभियान चलाये जाने, प्रदेश के पूर्ण वैक्सीनेशन करने, भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति, प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक विषयों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये कि 1 से 15 नवम्बर तक विशेष राजस्व अभियान चलाया जाये। इस अभियान के तहत सभी राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण किया जाये। राजस्व के कोई भी मामले लम्बित न रहें। उन्होंने सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर को हिदायत दी कि आज से ही अशुद्ध राजस्व अभिलेखों का चिन्हांकन शुरू कर दिया जाये।

प्रदेश में भू-माफियाओं से सरकारी जमीन को मुक्त कराने के अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने उज्जैन जिले में अब तक हुई सरकारी जमीन को अतिक्रमण एवं भू-माफियाओं से मुक्त कराने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह को बधाई देते हुए उनके द्वारा भू-माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई की प्रशंसा एवं सराहना की गई। मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले में शराब माफियाओं पर की गई कार्रवाई की सराहना की। खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों, चिटफंड कंपनियों, सूदखोरों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर तथा अधिकारियों को कोविड की दूसरी लहर में धैर्यपूर्वक कार्य करने पर उनकी सराहना की और निर्देश दिये कि 27 सितम्बर को विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलाकर प्रदेश में प्रथम टीकाकरण का डोज पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही दिसम्बर तक सेकंड डोज शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन से समाज के सभी वर्ग को जोड़ा जाये। उन्होंने डेंगू के प्रकोप को खत्म करने के लिये लार्वा खत्म करने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिये।

सोशल मीडिया की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज के युग की आवश्यकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। भ्रामक खबरों का खण्डन करें। हर तरीके से जनता के बीच अच्छी जानकारियां पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रदेश में जातीय वैमनस्यता न बढ़े, इसके लिये पुलिस विभाग प्रभावी रोकथाम की कार्यवाही करें। महिला सुरक्षा एवं छेड़छाड़, बच्चों की गुमशुदगी पर प्रभावी कार्रवाई की जाये। मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी कि चिन्हित अपराधों में अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसके लिये कोई कोर-कसर न छोड़ी जाये।

उन्होंने पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति को भी समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्थिति में शराब माफिया, भू-माफिया बचने नहीं चाहिये। यह माफिया संगठित तरीके से काम करते हैं।

मीटिंग में उज्जैन के एनआईसी कक्ष में पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, आयुक्त नगर निगम अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अंकित धाकरे सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Post

अब वेंट्यूज मशीन से करायेंगे नॉर्मल डिलेवरी, ऑपरेशन की जरूरत नहीं

Mon Sep 20 , 2021
भारत की पहली कार्यशाला हुई उज्जैन में, प्रदेश के 12 जिलों के स्त्री रोग विशेषज्ञ हुए शामिल उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्त्री रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें वेंट्यूज मशीन द्वारा नॉर्मल डिलेवरी कराने की विधि सिखाई गई। उज्जैन में हुई प्रदेश में […]
Doctor karyashala charak