कलेक्टर कार्यालय में लगे सोलर पेनल से 300 यूनिट प्रतिदिन हो रहा बिजली उत्पादन

बिजली बिल में भी आई 50 प्रतिशत तक की कमी

शाजापुर, अग्निपथ । ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में स्थापित सोलर उर्जा पेनल से अब 300 यूनिट प्रतिदिन विद्युत उत्पादन प्राप्त होने लगा। कलेक्टर कार्यालय की विद्युत खपत प्रतिदिन 500 यूनिट से अधिक है, और अब 300 यूनिट बिजली सोलर पेनल से मिलने के बाद विद्युत देयक आधे से भी कम हो जाएगा।

कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि कार्यालय की छत पर लगे सोलर पेनल कई दिनों से बंद थे। इन्हें चालू करने एवं नियमित संधारण के लिए विगत दिनों उर्जा विकास निगम एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में म.प्र.उर्जा विकास निगम के जिला अक्षय उर्जा अधिकारी श्री फारूख, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के उपयंत्री बलराज तिवारी, माधव इन्फा एनर्जी भोपाल के इंजिनियर सतीश उपस्थित थे।

बैठक में स्थापित सोलर उर्जा से होने वाली विद्युत उत्पादन एवं विद्युत बिलों मे कटौती के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में माधव इन्फा के इंजीनियर द्वारा बताया गया कि कार्यालय की छत पर 80 किलोवॉट का सोलर पैनल लगा हुआ है। इसमें तकनीकी खराबी आने एवं कुछ बैटरियां खराब होने से बंद है। इनकी अब मरम्मत कराई गई जिसके बाद से प्रतिदिन 04 यूनिट प्रति किलोवॉट की दर से विद्युत उत्पादन हो रहा है। इस प्रकार प्रतिदिन औसत 300 से 330 यूनिट विद्युत उत्पादन हो रहा है।

वर्तमान मे ग्रीष्मऋतु मे उर्जा खपत अधिक होने से लगभग कार्यालय मे 500 से 550 यूनिट की आवश्यकता रहती है। लाईन लॉस व बेटरी चार्जिंग कम करने के बाद सोलर पेनल से प्रतिदिन 300 यूनिट का उत्पादन प्राप्त हो रहा है। आने वाले समय में विद्युत खपत में कमी होने पर कलेक्टर कार्यालय शत-प्रतिशत सोलर उर्जा से रोशन होगा।

विद्युत देयक मे अपेक्षाकृत 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आयेगी। बिजली कंपनी के उपयंत्री बलराज तिवारी ने बताया कि विद्युत कि स्वचलित मीटर लगे होने से सोलर विद्युत उत्पादन का उपयोग होता रहता है तथा अतिरिक्त विद्युत की आवश्यकता होने पर विद्युत कम्पनी से विद्युत आपूर्ति होती है।

इस प्रकार प्रतिमाह लगभग 6000 यूनिट की औसत खपत होने पर सोलर पैनल से लगभग 3000 यूनिट की विद्युत आपूर्ति होने पर विधुत देयक में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आएगी तथा विद्युत प्रभार व फिक्ड चार्जेस नियमानुसार रहेंगे। समीक्षा के पश्चात कलेक्टर श्री कन्याल ने प्रतिमाह सोलर विद्युत उत्पादन एवं विद्युत खपत की मॉनिटरिंग करने तथा विद्युत देयकों को न्यूनतम राशि पर लाने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

Next Post

डेढ़ साल की बेटी की हत्या में पिता को उम्रकैद

Fri Jun 9 , 2023
इंदौर, अग्निपथ। पांच साल पहले अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की हत्या करने वाले पिता को जिला कोर्ट ने शुक्रवार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आरोपी बेटा नहीं होने पर पत्नी से अकसर विवाद करता था। घटना वाली रात भी उसने इसी विवाद को लेकर बेटी का […]