शासकीय क्लीनिक में चोरों ने बोला धावा
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में चोरी की लगातार वारदात हो रही है। पुलिस कुछ वारदातों में ही बदमाशों का पता लगा पा रही है। इस बीच दिनदहाड़े चोरों ने रेलवे कर्मचारी के मकान में वारदात करते हुए लाखों के आभूषण उड़ा दिये। यही नहीं चोरों ने शासकीय क्लीनिक का ताला तोडक़र सामान भी चोरी कर लिया।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के लोति स्कूल के सामने बनी रेलवे कालोनी में चोरों ने दिनदहाड़े विशाल पिता हरिराम सोनी के शासकीय आवास पर धावा बोला और नकुचा तोडक़र पूरे घर की तलाशी लेकर सोने-चांदी के आभूषण के साथ 30 हजार रूपये से अधिक की नगदी चोरी कर ली। वारदात का पता उस वक्त चला जब भानजी दोपहर में स्कूल से लौटकर आई। विशाल सोनी रेलवे में वाणिज्य लिपिक के पद पर है। वारदात के समय वह ड्यूटी पर गये थे, पत्नी और बहन परिवार भोपाल गये हुये थे।
मकान में हुई चोरी की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच के लिये पहुंची और फिगंर प्रिंट टीम को बुलाया गया। एसआई लक्ष्मण उईके ने बताया कि वारदात में 2 से अधिक बदमाशों के शामिल होने की आशंका प्रतीत हो रही है। वारदात को 12 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। रेलवे कालोनी में कैमरे नहीं लगे हैं। आसपास मार्ग पर लगे कैमरों से कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पानी की मोटर-एसी किया चोरी
आगररोड खिलचीपुर पर शासकीय मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक बना हुआ है। मंगलवार-बुधवार रात बदमाशों ने ताला तोडक़र वहां लगी पानी की मोटर और एसी चोरी कर लिया। बदमाशों ने क्लीनिक में कीमती सामान की तलाश की, जिसके चलते उन्होने सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था। सुबह क्लीनिक पर पदस्थ अमित पिता रोहित यादव पहुंचा तो उसने ताला टूटा देखा। मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे, जिसमें कुछ संदिग्ध युवकों दिखाई दिये हैं। जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
जानसापुरा में भी हुई वारदात
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जानसापुरा में भी कुछ दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें पुलिस ने जांच के बाद शाहरूख पिता रशीद खान की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। चोरों ने आभूषण के साथ नगदी पर हाथ साफ किया था। वारदात के बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा था।