4 लाख का माल हुआ बरामद, एक आदतन चोर
उज्जैन, अग्निपथ। ट्रेनों में चोरी करने वाले 2 बदमाशों को जीआरपी ने कैमरों की मदद से पहचान करने के बाद हिरासत में लिया। जिनकी निशानदेही से 4 लाख से अधिक का सामान बरामद किया गया है। एक बदमाश एसएफ जवान का पुत्र है।
जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि 2 दिन पूर्व महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे संदीप कुमार निवासी कानपुर का लेपटॉप और 2 घड़ी चोरी हो गई थी। उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। चोरों का सुराग तलाशने के लिये प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देख गया। जिसमें एक आदतन चोर केशव पिता दारासिंह निवासी महाशक्तिनगर दिखाई दिया। उसके साथ एक अन्य बदमाश भी था।
केशव को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की, उसने 32 वीं बटालियन में रहने वाले एसएफ जवान के पुत्र विजय पिता संजय तोमर के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। विजय को गिर तार कर दोनों से की गई पूछताछ में उन्होंने कोच्चिवली एक्सप्रेस में वारदात करना कबूल कर लिया। एक माह पहले कोच्चिवली में सफर करने वाले शरद चौपड़ा निवासी सूरत ने भी अपना लेपटॉप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों से 3 लेपटॉप, 1 टेबलेट, 3 मोबाइल फोन, 2 घड़ी सहित 4 लाख से अधिक का सामान बरामद किया गया है। 2 वारदातों का माल मिलने के बाद अन्य माल की बरामदगी होने पर उनके मालिको का पता लगाया जा रहा है।