रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का लाभ पूरे प्रदेश को मिलना चाहिए: डॉ यादव

मुख्यमंत्री ने की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों की समीक्षा

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि रिजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों में और गति लाएं। किसी भी स्तर पर कोई भी कमी ना रहे। सुनियोजित और सुव्यवस्थित ढंग से समस्त आयोजन किए जाएं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से औद्योगिक विकास और निवेश में उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों को लाभ मिले।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन के स्मार्ट सिटी कार्यालय में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक सतीश मालवीय, प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ,एमडी एमपीआईडीसी चंद्रमौली शुक्ला, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उक्त कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिए अन्य संभावनाएं भी तलाशे और उसे कार्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने कहा कि राजा विक्रमादित्य न्याय के प्रतीक थे। विक्रमोत्स्व में न्याय पर आधारित कार्यक्रम को भी शामिल किया जाएं। होली के अवसर पर भव्य गैर का भी आयोजन किया जाए।

कोठी पैलेस की कायाकल्प के लिए विस्तृत योजना बनाएं

उन्होंने कहा कि कोठी पैलेस के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर पैलेस को स्वालंबी बनाएं। जिसमें कॉन्फ्रेंस, रूफटॉप रेस्टोरेंट , रेस्टोरेंट सहित और गतिविधियां संचालित की जा सके। इसमें नागरिकों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था भी प्लान करें। बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

मेले में वाहनों का व्यापार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा

उज्जैन विक्रम व्यापार मेले के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उज्जयनी विक्रम व्यापार मेले का मुख्य आकर्षण गैर परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट,इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, विभिन्न कम्पनियों के गैर परिवहन वाहनों एवं परिवहन वाहनों, गारमेन्टस एवं अन्य उपकरणों का उचित मूल्य पर विक्रय प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यंजनों से संबंधित स्टॉल्स, सांस्कृतिक एवं अन्य मनोरंजन कार्यक्रम तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र और कुटीर एवं ग्रामोद्योग हेतु समर्पित स्थान हैं।

उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले के अंतर्गत ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड जोन का कार्यक्रम दशहरा मैदान, व्यवसायिक दुकानें, ऑटोमोबाइल्स झूला एवं फूड जोन पीजीबिटी मैदान तथा सांकृतिक कार्यक्रम कालिदास अकादमी त्रिवेणी संग्रहालय एवं पॉलिटेक्निक मैदान में प्रस्तावित किए गए हैं।

यह कंपनियां शामिल हो रही हैं व्यापार मेले में

उन्होंने बताया कि उज्जैन व्यापार मेला में भाग लेने वाले प्रमुख ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स भारत कंपनियों में प्रमुख रूप से महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हुंडई , यामाहा, किआ, नेक्सा , रॉयल एनफील्ड , हीरोहोंडा, सैमसंग , पैनासोनिक, एचपी, डेल मारुति सुजुकी इत्यादि प्रमुख कंपनियां शामिल है। उन्होंने विक्रमोत्साव और रिजिनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव के संबंध में भी जानकारी दी गई।

Next Post

महाकाल का प्रसाद मिलेगा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आये उद्योगपतियों

Mon Feb 26 , 2024
169 कंपनियों को 6774 करोड़ की भूमि आवंटित होगी उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन अब धार्मिक शहर के साथ औद्योगिक नगरी के रूप में भी जाना जाएगा। मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की संभावनाएं को देखते हुए उज्जैन में 1 और 2 मार्च को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 169 उद्योगपतियों […]