उज्जैन, अग्निपथ। छ.ग. शासन ग्रामोद्योग विभाग, संचालक ग्रामोद्योग हाथकरघा के सौजन्य से, जिला हाथकरघा कार्यालय बलौदाबाजार के माध्यम से, उज्जैन के अंबेडकर मंगल भवन, फीगंज माधवनगर में छ.ग. के कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 3 जनवरी को किया गया है।
भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन निगम सभापति कलावती यादव द्वारा दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर पूर्व पार्षद नगर निगम जोन अध्यक्ष राजकमल ललावत, महाकाल शयन आरती भक्त मंडल अध्यक्ष महेंद्र कटियार, महेश राठौर, प्रबोध शास्त्री, हाथ ग्रह संचालक बीके सेंधवा सहित शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्त्रों की सराहना की गई।
राज्य स्तरीय हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय में छ.ग. प्रदेश के जिला- जॉजगीर – चॉपा, रायगढ़, राजनांदगांव से आये बुनकर सहकारी समितियों के विभिन्न स्टॉल लगाये गये हैं। इन स्टॉलों में कोसा से बने वस्त्र जैसे साड़ी, दुपट्टा, कुर्ती, जैकेट, सॉल, सूती साड़ीयां दुपट्टा, शत प्रतिशत सूती (कॉटन) चादर बेडशीट, पिलो कव्हर, टावेल, गमछा रुमाल, आदि आकर्षक वस्त्र विक्रय हेतु उपलब्ध है।
प्रदर्शनी में कोसा से निर्मित विभिन्न प्रकार के वस्त्र आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। हिंदु धर्म के मान्यता अनुसार पूजा, विवाह एवं अन्य विधि विधान तथा रस्मों में कोसा के वस्त्रों को धारन करना देवी-देवताओं के आसन में बिछाना शुभ माना जाता है, इसलिए उज्जैन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ के इन कोसा वस्त्रों की अच्छी खासी मांग है।
इन स्टॉलों पर लगाए गए सभी प्रकार के वस्त्रों पर 20 प्रतिशत की विषेश छुट दी जा रही है जिसका लाभ लेने हेतु उज्जैन शहर तथा आसपास के क्षेत्र के लोग उक्त प्रदर्शनी में पंहुच रहे हैं तथा ग्राहकों के द्वारा अच्छा प्रतिसाद भी दिया जा रहा है। यह प्रदर्शनी दिनांक 3 जनवरी से 9 जनवरी तक प्रतिदिन प्रात: 11.00 से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा।