उज्जैन : तेलीवाड़ा से कंठाल चौराहा की बजाय अब इंदौर गेट तक होगा चौड़ीकरण

गाड़ी अड्डा चौराहा से बड़े पुल एवं खजूरवाली मस्जिद से गणेश चौक तक की जा रही सेंटर मार्किंग

उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ-2028 के चलते शहर के चार प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद अब तेलीवाड़ा से कंठाल तक के मार्ग आगे तक चौड़ा होगा। इस रास्ते को अब इंदौरगेट तक चौड़ा किया जाएगा।
मंगलवार को उज्जैन नगर निगम के अधिकारियों को इस तरह के निर्देश मिले है। वहीं जिन अन्य मार्गों का चौड़ीकरण किया जाना है, उनमें से कुछ में सेंटर मार्किंग का कार्य भी शुरू हो गया है।
नगर निगम द्वारा विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण कार्य एवं गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडीगेट मार्ग, जूना सोमवारियो होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण कार्य अंतर्गत चेनेज मार्किंग का कार्य जोन 2 के जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक आनंद परमार एवं जोन के कर्मचारियों द्वारा किया गया।

जोनल अधिकारी श्री राठौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चौड़ीकरण मार्ग अंतर्गत चेनेज मार्किंग का कार्य किया गया जिससे पता चलेगा कि मार्ग कितना मीटर लंबा है उक्त मार्ग 18 मी चौड़ा किया जाएगा। चेनेज मार्किंग कार्य के पश्चात सेंट्रल लाइनिंग के लिए मार्ग पर निशान लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है।

सिंहस्थ के लिए करीब 30 मार्गों पर चौड़ीकरण होना है, जिनमें से पहले चरण में करीब 5 मार्गों को चुना है। चौड़ीकरण शुरू होने से पहले मकान मालिकों को सूचना दी जाएगी और निगम द्वारा कुछ समय देते हुए चौड़ीकरण में आने वाले मकान के भाग को खाली व तोडऩे के लिए कहा जाएगा। चौड़ीकरण में 1,335 मकान व 51 धार्मिक स्थल आने वाले है।

वीडी मार्केट, तेलीवाड़ा होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण

लंबाई- 1.80 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 9 मीटर, प्रस्तावित चौड़ाई 15 मीटर, मकान – 319, धार्मिक स्थल- 11 लागत 2686 करोड़, अवधि- 24 माह, उद्देश्य- आगर व मक्सी रोड से आने वाले लोगों के लिए मेला क्षेत्र जाने का मुख्य मार्ग होना, मेले के दौरान एकांकी मार्ग व्यवस्था अंतर्गत उपयोगी मार्ग है।

खजूरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण

लंबाई- 0.85 किमी, वर्तमान चौड़ाई 6 से 8, मीटर प्रस्तावित चौड़ाई – 15 मीटर, व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या 256 धार्मिक स्थल- 10 लागत- 9.80 करोड़ अवधि – 18 माह, उद्देश्य मुख्य आंतरिक मार्ग, शिप्रा नदी की ओर शहरवासियों की पहुंच हेतु

कोयला फाटक से लेकर कंठाल, छत्री चौक गोपाल मंदिर तक

लंबाई- 1.80 किमी, वर्तमान चौड़ाई 6 से 10 मीटर, प्रस्तावित चौड़ाई 15 मीटर व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या 325 धार्मिक स्थल- 11 अवधि – 24 माह, उद्देश्य- श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग का भाग है, आगर रोड से आने वाले यात्रियों के लिए मुख्य मार्ग।

गाड़ी अड्डे चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडी गेट मार्ग होते हुए बड़ी पुलिया तक

लंबाई- 2.25 किमी, वर्तमान चौड़ाई 6 से 10 मीटर, अलग-अलग भाग में प्रस्तावित चौड़ाई 18 मीटर, चौड़ीकरण में आ रहे व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या – 435 धार्मिक स्थल- 19 चौड़ीकरण में लागत- 32.00 करोड़, अवधि 24 माह चौड़ीकरण का उद्देश्य- आगर व मक्सी रोड से आने वाले लोगों के लिए मेला क्षेत्र जाने का मुख्य मार्ग होना, मंगलनाथ क्षेत्र के साधु-संतों स्नान के लिए प्रस्थान में उपयोग मार्ग होने के चलते।

गदा पुलिया से लालपुल तक चौड़ीकरण

यह पूरे मार्ग में चौड़ीकरण होना है, जो कि स्पेशल असिस्टेंस मद से हो रहा है। इसमें अलग-अलग भागों पर प्रस्तावित चौड़ाई अलग है। कहीं 15 मी., 18 मी. तो कहीं 20 मीटर की चौड़ाई प्रस्तावित है, जिसके लिए मार्किंग शुरू हो गई है। (नोट- चौड़ीकरण में मकानों की संख्या जो बताई है, उनके पूरा हिस्सा नहीं आ रहा। रोड की चौड़ाई के अनुसार मकान का कुछ भाग आएगा।

Next Post

धार जिले में एक और इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा

Tue Jan 7 , 2025
20 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, अगले दो माह में शुरू होगा काम धार, अग्निपथ। मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) जिले में एक और औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने वाला है। जेतापुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास लालबाग वसवो में नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी मंजूरी […]