कायथा (दिनेश शर्मा), अग्निपथ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद गांव की सरकार चुनने के लिए पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, आरक्षण की प्रक्रिया के बाद चुनाव आयोग से ही चुनाव की तारीखों को घोषित कर अधिसूचना जारी कर सकता है।
बुधवार को संपन्न आरक्षण में कायथा पंचायत का सरपंच पद सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है। करीब दो दशक बाद कायथा में सरपंच के लिए सामान्य वर्ग को मौका मिलने जा रहा है इसके पहले यह सीट, पिछड़ा पुरुष, अजा महिला और जनजाति पुरुष के लिए आरक्षित रह चुकी है।
करीब 8 सालों के बाद होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जहां चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई है वही, उम्मीदवारों ने भी अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सरपंच उम्मीदवार को छोडक़र जनपद और जिला पंचायत की भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का मन बना लिया है। जिसकी घोषणा चुनाव की तारीख घोषित होते ही कर दी जाएगी।
कायथा सरपंच जहां अनारक्षित महिला व तराना जनपद पंचायत में क्षेत्र से अनारक्षित पुरुष प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला पंचायत का वार्ड अजा पुरुष के लिए आरक्षित हो गया है। लगातार 8 साल से चल रहे पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण कैसे सफल होते हैं अब गांव में चुनावी चौपाल जमने लगी है। ग्राम पंचायत कायथा मे इस बार सामान्य वर्ग को मौका मिलने से चुनाव और अधिक रोचक होंगे।
दोनों पार्टियों में उम्मीदवार की तलाश शुरू
वही जिला पंचायत और जनपद पंचायत वार्ड के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों ने जिताऊ उम्मीदवार तलाशने शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है कि अधिसूचना जारी होते ही दोनों पार्टियां अपने अधिकृत प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी। जनपद पंचायत के स्थानीय वार्ड के लिए अखिलेश जैन, लोकेंद्र सिंह सिसौदिया व जिला पंचायत वार्ड के लिए ओम राजोरिया, प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं।
माना जा रहा है कि सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है, जल्द ही तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। फिलहाल तो चुनाव के आरक्षण के बाद उम्मीदवारों ने गांव की चौपालों का रुख कर मतदाताओं को अपने पाले में करने के तमाम जतन शुरू कर दिए हैं। वैसे भी लंबे इंतजार के बाद होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर इस बार ग्रामों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।