हल्की बारिश से पूरा शहर हुआ जलमग्न

अफसरों का दावा व्यवस्था का जाना, सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए

उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को हल्की बारिश से शहर की अधिकांश सडक़ें तर-बतर हो गई थी। कई इलाकों में हालात बेहद खराब हो गए थे। केडी गेट से इमली चौराहे के हालात सबसे खराब थे। इसकी सूचना मिलते ही निगम आयुक्त और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को जाना।

निगमायुक्त रौशन कुमार सिंह ने बताया कि वर्षा आरंभ होने के पूर्व ही अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई हैं, किंतु आज बरसते पानी में व्यवस्थाओं की वास्तविकता का जायज़ा लिया। उन्होंने रामघाट क्षेत्र, हरसिद्धि पाल, रामानुज कोट, महाकाल मंदिर क्षेत्र, छोटा रुद्र सागर, बड़ा गणेश मंदिर क्षेत्र, भारत माता मंदिर क्षेत्र, बेगम बाग कॉलोनी, लोहे का पुल इत्यादि क्षेत्रों में पहुंचे और इन क्षेत्रों में नाले, नालियों, चेबरों, सडक़ों इत्यादि की वास्तविक स्थिति को देखा। निगम आयुक्त ने लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग, शिप्रा शुद्धिकरण, स्मार्ट सिटी और नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों से स्थल पर ही नालों के ओवर लो होने के कारणों पर समीक्षात्मक चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि नालों की त्वरित सफ़ाई इस तरह सुनिश्चित करें कि किसी भी नाले में कचरा, मलबा, पॉलिथीन इत्यादि जमा ना रहे।

इन इलाकों में 24 घंटे तैनात रहेंगे अफसर

बड़ा गणेश मंदिर और हरसिद्धि की पाल क्षेत्र में अपेक्षित कर्मचारियों के साथ जेसीबी 24 घंटे तैनात रहे, हरसिद्धि की पाल चेंबर क्षेत्र में तथा बेगम बाग क्षेत्र, नलिया बाखल की ओर से भारत माता मंदिर की ओर जाने वाले विभिन्न नालों पर जो जालियां लगाई गई हैं उनमें कचरा फंस कर नाले जाम जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए इन नालों पर भी वर्षा ऋतु के दौरान 24 घंटे अलग-अलग शि ट में कर्मचारी तैनात किए जाएं, जो चेंबरों की, नालों की जालियां निरंतर साफ करते रहें और अन्य व्यवधान दूर करते हुए यह सुनिश्चित करें कि जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो।

इन इलाकों में नए चेंबर बनाएं

बेगम बाग रोड़, नसीब होटल के सामने वाले नाले पर नवीन चेंबर बनाया जाए। जो नाले या चेंबर ओपन हों उन्हें तत्काल सुरक्षित रूप से कवर करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। इसी प्रकार वर्षा के दौरान संपूर्ण शहर के नाले, नालियों और सडक़ों की विशेष सफाई व्यवस्था निरंतरता के साथ कराई जाए। यह सुनिश्चित करें कि सडक़ों पर किसी भी प्रकार का मलबा, कचरा इत्यादि जमा ना हो।

नदी के जल स्तर पर विशेष नजऱ रखने हेतु निर्देशित किया तथा जल स्तर बढऩे की स्थिति में सुनहरी घाट क्षेत्र में नदी के गेट की प्लेट्स निकालने तथा जल स्तर नियंत्रित करने हेतु चाबी के संचालन की उचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

Next Post

शहर के समुचित विकास का मास्टर प्लान भाजपा की सरकार ने ही तैयार किया : मंत्री यादव

Sat Jun 24 , 2023
रोजगार पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर पिछले 18 साल में भाजपा की सरकार ने खूब काम किया है उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा ने उज्जैन के विकास की योजना बनाई है और उसे मास्टर प्लान के माध्यम से लागू किया है। कांग्रेस ने कभी भी विकास का कोई काम नहीं किया […]