रोजगार पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर पिछले 18 साल में भाजपा की सरकार ने खूब काम किया है
उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा ने उज्जैन के विकास की योजना बनाई है और उसे मास्टर प्लान के माध्यम से लागू किया है। कांग्रेस ने कभी भी विकास का कोई काम नहीं किया है। पीएचडी घोटाले में जिसने गलती की होगी, उसे सजा मिलेगी। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
उक्त बात उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने मास्टर प्लान पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में पूर्व सांसद चिंतामण मालवीय से हुए विवाद को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि संगठन की बात संगठन के स्तर पर की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही शहर की सब मिले बंद हुई और कई लोग बेरोजगार हुए है। उन्होंने कहा, शिप्रा नर्मदा लिंक योजना पर कांग्रेस के नेता हंसी उड़ाते थे ! 1977 से जो योजना पेंडिंग थी 80, 90 में भी उस पर काग्रेस की सरकार ने काम नहीं किया । बाद में शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने 2003 के बाद इस पर काम किया और नर्मदा से शिप्रा को मिलाने का संकल्प को पूरा किया नर्मदा शिप्रा लिंक योजना के कारण शहर में पेयजल की कमी नहीं हो रही है। वहीं उच्च शिक्षा की बात की जाए तो विश्वविद्यालय ने कई नए कोर्स शुरू किए जिनमें बीएससी कृषि बीपीएड एमपीएड फॉरेंसिक और पुलिस विज्ञान जैसे कई नए विषय शुरू किए ।
उज्जैन में दताना मताना न हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवा ली है । आने वाले दिनों में हवाई पट्टी का विकसित रूप दिखेगा इसके अलावा शहर में रोजगार की बात की जाए तो नागझिरी में बेस्ट कंपनी का गारमेंट्स बनाने का कारखाना शुरू कर दिया है ! इसमें करीब 4 हजार से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल रहा है वहीं मेडिकल डिवाइस पार्क, अमूल डेयरी प्लांट आने वाले दिनों में शहर में तैयार हो रहा है, इसके अलावा बेस्ट कंपनी का भी नया उद्योग शुरू होने जा रहा है ।
इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा कांग्रेस की सरकार वर्तमान में भले मास्टर प्लान का विरोध कर रही है। लेकिन कांग्रेसी पहले यह तो बताएं कि उन्होंने 2003 तक कभी मास्टर प्लान क्यों नहीं बनाया क्योंकि उनके मन में शहर के विकास की इच्छा ही नहीं थी. । मास्टर प्लान बनाने का काम जब हमने 2003 के बाद किया तो 2016 तक शहर को 14 नए ब्रिज मिले और बाईपास सडक़े मिली जिससे शहर का समुचित विकास हुआ है। महाकाल लोक में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया उनकी जांच होगी और सरकार उसके बाद कार्रवाई करेगी ।
पत्रकार वार्ता में महापौर मुकेश टटवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया, सचिन सक्सेना, रूप पमनानी, राकेश पंड्या मौजूद थे ।