उज्जैन, अग्निपथ। शहर में भी कई लोग फैटी लीवर की बीमारी से ग्रसित हैं।लायंस क्लब कपल के सहयोग से डॉ. विजय गर्ग के बुधवारिया स्थित क्लीनिक में आयोजित नि:शुल्क कैम्प में लीवर के महेंगी फाइब्रोस्कैन की जाँच मरीज़ों को की गई जिसमें 12 मरीज़ फैटी लीवर के पाए गए । फैटी लिवर की बीमारी आगे चलकर लाइलाज लिवर की बीमारी में भी परिवर्तित हो सकती है, जिसको शुगर की बीमारी है जो ज़्यादा तला गाला खाते हैं जो मोटापे से ग्रसित हैं जो कसरत नहीं करते हैं उनको इस बीमारी होने का ज़्यादा अंदेशा होता है।
डॉ विजय गर्ग ने बताया की फैटी लीवर वालों को ज़्यादा दिल की एवं लक़वे की बीमारी होने की संभावना होती है इसलिए डॉ विजय गर्ग ने कहा फैटी लीवर से बचना है तो प्रतिदिन कसरत करे हरी सब्ज़ी, फल का सेवन करे, योगा करे एवं अपनी ब्लड प्रेशर एवं शुगर की बीमारी का निराकरण करना हैं
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गर्ग ने बताया कि शिविर में 58 लोगो की ब्लड शुगर की जाँच की गई जिसमें से 6 नए मरीज़ एवं 8 पुराने मरीज़ शुगर की बीमारी से पाए गए 7 क्लब के चार्टर अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा कि 68 लोगो का ब्लड प्रेशर नापा गया जिसमें से 14 मरीज़ बड़े हुए ब्लड प्रेशर से पाए गए । पर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ पूर्वी गर्ग ने बताया कि 21 मरीज़ों की पर्दे की जाँच की गई जिसमें से 8 मरीज़ को ब्लड प्रेशर का आँखों पर असर मालूम हुआ एवं 7 मरीज़ों को शुगर की बीमारी के कारण आँखों पर असर मालूम हुआ। सभी लोगो को कुछ सलाह दी गई ।
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 9 से 14 तक
उज्जैन, अग्निपथ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढ़ीकरण एवं राष्ट्रीय टीकाकरण तालिका अनुसार दो वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकृत करने एवं मीजल्स एवं रूबेला वैक्सीन की डोज से छूटे हुए पांच वर्ष उम्र तक बच्चों को टीकाकृत किये जाने हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी आयोजित किया जा रहा है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तृतीय चरण का आयोजन 9 से 14 अक्टूबर तक किया जायेगा। अभियान में टीकाकरण से वंचित हितग्राहियों का सूचीकरण कर यूविन पोर्टल पर पंजीयन तथा टीकाकरण रिकार्ड पोर्टल के माध्यम से सम्पादित किया जायेगा।