कैंसर मरीजों को सर्जरी यूनिट का इंतजार; उज्जैन में केवल कीमोथैरेपी सुविधा

उज्जैन की कैंसर यूनिट से मरीजों को सर्जरी के लिये 10 वर्षों से किया जा रहा एमवाय रैफर

उज्जैन, अग्निपथ। कैंसर के गंभीर प्रकृति के मरीजों को उज्जैन से इंदौर के एमवाय में रैफर करने के आदेश सीएमएचओ ने जारी किये हैं। आयुक्त स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के पत्र के परिपालन में सीएमएचओ ने आदेश जारी किये हैं। लेकिन उज्जैन की जिला अस्पताल से संबद्ध कैंसर यूनिट से पूर्व से ही ऐसे मरीजों को सर्जरी के लिये इंदौर भेजा जाता रहा है। उज्जैन में मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद यहीं पर कैंसर पीडि़तों को इलाज मिल जाया करेगा। उनको इंदौर रैफर नहीं करना पड़ेगा।

पिछले 10 सालों से कैंसर के ऐसे मरीज जिनकी सर्जरी आवश्यक है, ऐसे मरीजों को इंदौर के एमवाय मेडिकल कॉलेज भेजा जाता रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डिस्ट्रिक्ट हास्पीटल और यहां से मेडिकल कॉलेज मरीजों को भेजने की चेन वर्षों से चली आ रही है। यही सिस्टम काफी समय से लागू है। उज्जैन में मेडिकल कॉलेज नहीं होने के कारण फिलहाल सख्याराजे प्रसूतिगृह में संचालित कैंसर यूनिट में मरीजों को केवल कीमोथैरेपी दी जा रही है।

यदि मरीज को सर्जरी की आवश्यकता होती है तो उनको इंदौर के एमवाय मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाता है। अब एक नया आदेश उज्जैन सीएमएचओ ने जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय असंचारी कार्यकम अंतर्गत मधुमेह, रक्तचाप एवं तीन प्रकार के कैंसर ओरल, सरवाईकल एवं ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग एवं उपचार प्रबंधन सम्मिलित है।

कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की ओरल कैंसर के लिए जन समुदाय आधारित स्क्रीनिंग की जाती है। सीबेक प्रपत्र से प्राप्त स्कोर एवं संदिग्ध लक्षणों के अनुसार संभावित रोगी को समीप स्वास्थ्य केन्द्र पर परीक्षण हेतु रैफर किया जाता है। मुंह की जाँच के दौरान निर्धारित लक्षण प्राप्त होने पर रोग की नैदानिक पुष्टि एवं उपचार प्रबंधन हेतु तृतीयक देखभाल केन्द्र चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर से संबद्ध सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल सर्जरी विभाग में वर्तमान रैफरल प्रणाली माध्यम से रैफर किया जा सकता है।

आयुष्मान कार्डधारियों के लिये नि:शुल्क इलाज

सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (एमवाय)द्वारा आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों के लिए ओरल कैंसर का उपचार एवं प्रबंधन पूर्णत: नि:शुल्क एवं अन्य मरीजों के लिए नामिनल दरों पर उपचार की उपलब्धता है। मरीजों के शीघ्र निदान एवं त्वरित उपचार के लिए समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं अन्त: विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए उचित माध्यम से मुख एवं गले की सर्जरी विभाग में उपलब्ध उपचार सुविधा विषयक सूचित करे।

जिससे आवश्यकतानुसार पीडि़त ओरल कैंसर मरीजो के अतिरिक्त सीवेक स्क्रीनिंग एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रारंभिक पहचान के पश्चात् यथा संभव रोगियों को उपचार सुविधा सुलभ हो सके।

इंदौर में दो जगह नि:शुल्क इलाज

प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक कमरा न बर 163, प्रथम तल राजेन्द्र धारकर ओपीडी ब्लाक, एम.वाय. अस्पताल इन्दौर में ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। साथ ही अन्य कार्य दिवसों में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल (एमवाय) इन्दौर में द्वितीय तल पर वार्ड कमांक-202 में परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

 

ऐसे कैंसर के मरीज जिनको सर्जरी की आवश्यकता होती है। उनको पिछले 10 वर्षों से एमवाय मेडिकल कॉलेज रैफर किया जा रहा है।- डॉ. सीएम त्रिपाठी, प्रभारी कैंसर यूनिट जिला अस्पताल उज्जैन

Next Post

कोर्ट से सजा के बाद भी सहकारी संस्था में अब भी पदों पर कर्मचारी

Sat Dec 9 , 2023
सुसनेर, (मंजूर मोहम्मद कुरैशी) अग्निपथ। अनियमितताओं व भ्रष्टाचार को लेकर पिछले कुछ वर्षो से सुर्खियों में बनी क्षेत्र की सहकारी संस्थाओं में अब अधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी का एक और कारनामा सामने आया है। क्षेत्र की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था जामुनिया में करोड़ों रुपए के गबन एवं धोखाधड़ी […]