सिंहस्थ के पहले कालगणना केंद्र और कुंभ संग्रहालय बनाने की तैयारी

50 करोड़ रुपए से होगा तैयार, स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में सडक़ों के चौड़ीकरण का 400 करोड़ का भी प्रस्ताव

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर की सडक़ों का चौड़ीकरण 400 करोड़ रुपयों से करने का प्रस्ताव है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ रुपयों से काल गणना शोध केंद्र और कुंभ संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव भी है। 150 करोड़ रुपयों से मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब, बस स्टैंड और पार्किंग लोटस बनाने के प्रस्तावों पर बुधवार को स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में मंथन किया गया।

सिंहस्थ 2028 में उज्जैन की सूरत बदलने वाली है। शहर की संकरी सडक़ों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण सहित सडक़ निर्माण के लिए 400 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव है। बुधवार को सिंहस्थ 2028 हेतु प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कोठी रोड स्थित मेला कार्यालय पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, निगम आयुक्त आशीष पाठक, अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे, यूडीए कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार, पीएचई कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर सहित तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।

बैठक में 150 करोड़ रुपयों से मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब, बस स्टैंड और पार्किंग लोटस बनाने पर मंथन किया गया। शहर में यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेलवे स्टेशन और देवासगेट बस स्टैंड क्षेत्र को मल्टी ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने की योजना है। इसमें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को एक कैम्पस में शामिल कर दिया जाएगा। इससे रेल, बस के साथ सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। हब के लिए नगर निगम देवास गेट बस स्टैंड की भूमि देने का तैयार है। इस योजना को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने अधिकारियों से परीक्षण कर रिपोर्ट बनवाने के लिए कहा था।

इन योजनाओं पर बैठक में हुआ मंथन

1. महाकाल मंदिर और रामघाट पहुंच मार्गों का विस्तार-इसके लिए माधव सेवा न्यास से महाकाल थाना तक 360 मीटर की सडक़ का चौड़ीकरण प्रस्तावित है लेकिन राशि का आवंटन नहीं। बंबई धर्मशाला से रामघाट तक 250 मीटर और रामघाट से झालरिया मठ तक 200 मीटर की सडक़ का चौड़ीकरण किया जाएगा। तीनों कार्यों 44.81 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित।

2. सवारी मार्ग का हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकास, वर्तमान में यह सडक़ 4.30 किमी की है। इसे 15 से 24 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। इस कार्य के लिए 80 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है।

3. कोठी महल को वीर भारत संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 45 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित।

4. काल भैरव मंदिर क्षेत्र को 50 करोड़ रुपयों से विकसित करने का प्रस्ताव।

नगर निगम सडक़ चौड़ीकरण सहित अन्य प्रस्ताव रखे

  • 25 करोड़ रुपए से गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लॉथ मार्केट, केडी गेट, जूना सोमवारिया होते हुए बड़े पुल तक 2.25 किमी लंबी सडक़ का चौड़ीकरण।
  • 19 करोड़ रुपए से वीडी क्लॉथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक 1.8 किमी रोड का चौड़ीकरण।
  • 17 करोड़ रुपयों से कोयला फाटक चौराहा से छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक 1.8 किमी सडक़ का चौड़ीकरण।
  • 15 करोड़ रुपयों से कर्कराज मंदिर से भूखी माता मंदिर तक एवं ब्रिज का निर्माण।
  • 7.50 करोड़ रुपयों से खजूरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा, रविंद्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक की रोड का चौड़ीकरण।
  • 2.50 करोड़ से नानाखेड़ा से शांति पैलेस चौराहा तक 600 मीटर की रोड।
  • 2 करोड़ रुपयों से कालभैरव मंदिर से सिंहस्थ सरोवर गणेश मंदिर तक की रोड का चड़ीकरण।
  • 1 करोड़ रुपयों से तेलीवाड़ा से कंठाल चौराहा तक 18 मीटर लंबी सडक़ का चौड़ीकरण शामिल किया गया है।

Next Post

मोहनपुरा पुल का निर्माण कार्य विगत 2 साल से अधूरा

Wed Jun 26 , 2024
चुनाव निपटने के बाद भी नहीं हुआ काम शुरू, मुख्यमंत्री यादव से मिलकर ग्रामीण पुल का काम शुरू करने की मांग करेंगे उज्जैन, अग्निपथ। पिछले कई समय से मोहनपुरा ब्रिज का काम रुका पड़ा है। चुनाव के दौरान वोट मांगने पहुंचे नेताओं से भी यहां के लोगों ने मांग की […]