स्टेशन पर जंजीरों से बंधी लडक़ी को देख लोगों में कौतूहल

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन पर एक युवक 13 वर्षीय लडक़ी को जंजीर और ताले से बांधकर खड़ा देखा, तो देखने वालों का मजमा लग गया। युवक लडक़ी का पिता निकला। उसने बताया कि लडक़ी पर भूत प्रेत का साया है, इसलिए इसे बांधकर ही रखते हैं।

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लडक़ी के हाथों में जंजीर और ताला बांधे खड़ा युवक वीरेंद्र कुशवाह है। वह मूलत: अशोक नगर का रहने वाला है। वर्तमान में वह इंदौर के देवगुराडिया में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसके साथ में उसकी 13 साल की इकलौती बेटी काजल है। वीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि उनकी बेटी काफी समय से बीमार है। कई लोगों ने बताया कि उस पर भूत प्रेत का साया है।

इसके चलते बेटी या तो स्वयं के शरीर को घायल कर लेती है या अन्य लोगों के साथ मारपीट करती है या फिर सडक़ों पर दौड़ कर लोगों को नुकसान पहुंचाती है। नाबालिग के पिता ने बताया कि ऐसे हालात में ना चाहते हुए भी दिल पर पत्थर रखकर बेटी के हाथों को बांधकर जंजीरों में जकड़ कर ताला बांध कर रखना पड़ता है। बेटी का कई स्थानों पर इलाज करवा चुके हैं, लेकिन असर नहीं हुआ।

अब इलाज के लिए बेटी को बागेश्वर धाम लेकर जा रहे हैं। ऐसे में वह बेटी को बस में बैठा कर हाथों में जंजीर डालकर ही लेकर आए। ट्रेन में भी इसी तरह से ले जाएंगे।

Next Post

महिला और उसके साथियों ने आश्रम के पुजारी पर किया हमला

Sat Jun 17 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। परमधाम आश्रम के पुजारी पर शनिवार सुबह महिला और उसके 2 साथियों ने हमला कर दिया। पुजारी के साथ मारपीट देख लोगों ने बीच बचाव किया। घायल पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया […]